राजकोट में 'पीएम सूर्य घर योजना' से लोगों को बिजली के बिल से मिली राहत

राजकोट में 'पीएम सूर्य घर योजना' से लोगों को बिजली के बिल से मिली राहत

author-image
IANS
New Update
राजकोट में 'पीएम सूर्य घर योजना'से लोगों को बिजली के बिल से मिली राहत

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

राजकोट, 25 मई (आईएएनएस)। गुजरात के राजकोट में मोदी सरकार की पीएम सूर्य घर योजना का असर साफ दिखने लगा है। लोगों को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेकर बिजली के बिल से काफी हद तक राहत मिली है। इस योजना से लाभान्वित लोगों ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्‍यवाद दिया है।

उन्‍होंने इसके लाभ को अन्‍य लोगों तक पहुंचाने के लिए ज्यादा छूट की मांग की है। राजकोट के निवासी डॉ. प्रदीप और किशोर डोडिया ने अपने घर पर सोलर पैनल लगवाया है।

डॉ. प्रदीप ने बताया कि डेढ़ साल पहले उन्‍होंने सोलर पैनल लगवाया था। उन्‍होंने बताया कि इसे लगाने से पहले हर महीने करीब 5 से 6 हजार रुपए बिजली का बिल आता था। इस पर सरकार की तरफ से छूट भी दी गई है। इसे लगवाने के बाद कोई भी बिजली का बिल नहीं देना पड़ता है।

उन्‍होंने बताया कि उन्हें सरकार की तरफ से छूट मिली थी। उन्‍होंने कहा कि अगर सरकार इस पर और छूट देगी तो इसका फायदा ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को मिल सकेगा।

वहीं, किशोर डोडिया ने बताया कि दो साल पहले सोलर पैनल लगवाया था। बेटे ने कहा कि सोलर पैनल लगवाने से बिजली बिल से बचा जा सकता है। इसके बाद हमने इसे लगवाने का फैसला किया। इससे हम एसी और पंखा भी चलाते हैं।

उन्‍होंने बताया कि सोलर पैनल के इस्‍तेमाल करने के बाद से बिजली बिल नहीं देना पड़ रहा है। हमने सरकार की योजना का लाभ उठाकर इस पर छूट भी लिया है। उन्‍होंने कहा कि इससे स्‍कूटर भी चार्ज करते हैं।

राजकोट के लाभार्थी बिजली की बढ़ती कीमतों से पूरी तरह बेफिक्र हैं। उनके घर पर सूरज अब सिर्फ रोशनी ही नहीं, राहत भी लेकर आता है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत इन्होंने अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाए और नतीजा बिजली का बिल शून्य के रूप में सामने आया।

उल्‍लेखनीय है कि पीएम सूर्य घर एक सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य भारत में घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को की थी।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment