वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट : राजकोट में 11 और 12 जनवरी तक आयोजन, तैयारियां शुरू

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट : राजकोट में 11 और 12 जनवरी तक आयोजन, तैयारियां शुरू

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट : राजकोट में 11 और 12 जनवरी तक आयोजन, तैयारियां शुरू

author-image
IANS
New Update
राजकोट में 11 और 12 जनवरी को होगी वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट, तैयारियां शुरू

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

राजकोट, 8 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात के राजकोट में इस साल की वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट 11 और 12 जनवरी को आयोजित की जा रही है। इस बड़े आयोजन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति भी हिस्सा लेने राजकोट पहुंचेंगे। ऐसे में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट को लेकर राजकोट के मारवाड़ी यूनिवर्सिटी कैंपस में तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

Advertisment

समिट के लिए मारवाड़ी यूनिवर्सिटी परिसर को खास तौर पर सजाया और संवारा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए एक विशेष डोम बनाया गया है, जहां से वे समिट का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन में गुजरात और देशभर से करीब 4,000 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे। इनके स्वागत और सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

इसके अलावा परिसर में 6 से 7 अलग-अलग डोम भी तैयार किए गए हैं, जहां विभिन्न क्षेत्रों की एग्जिबिशन लगाई जाएगी। इन डोम्स में क्राफ्ट और विलेज इंडस्ट्री, एमएसएमई, सेरामिक, डिफेंस, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल सेक्टर से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। अनुमान है कि इस वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट में करीब 3 लाख से ज्यादा विजिटर पहुंचेंगे और इन प्रदर्शनों को देखेंगे।

मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, राजकोट के वेन्यू कोऑर्डिनेटर और चीफ रजिस्ट्रार नरेश जडेजा ने आईएएनएस से बताया कि गुजरात सरकार द्वारा वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 11 और 12 जनवरी को किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह ऐसा क्षेत्र है, जिसे अब तक ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिला था। इस समिट में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ-साथ 2,000 से 4,000 उद्योगपति भाग ले रहे हैं। जिस तरह से सरकार का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यहां देखने को मिल रहा है, उससे सभी बेहद उत्साहित हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के लिए यह गर्व की बात है कि समिट का आयोजन उसके कैंपस में हो रहा है। यूनिवर्सिटी गुजरात सरकार के साथ करीब 1,000 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू करने जा रही है। इस निवेश से नए शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू होंगे, एकेडमिक बिल्डिंग्स, हॉस्टल सुविधाएं और एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। यह पूरा निवेश अगले तीन वर्षों में किया जाएगा।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment