logo-image

आजम खान के बयान को लेकर जयपुर में महिला मोर्चा ने फूंका पुतला

आजम खां के द्वारा जयाप्रदा पर दिए गए विवादित बयान की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को जयपुर में भाजपा मुख्यालय के बाहर महिला मोर्चा ने आजमखान का पुतला फूंका.

Updated on: 16 Apr 2019, 07:47 PM

नई दिल्ली:

आजम खां के द्वारा जयाप्रदा पर दिए गए विवादित बयान की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को जयपुर में भाजपा मुख्यालय के बाहर महिला मोर्चा ने आजमखान का पुतला फूंका. महिला मोर्चा ने मांग की आजम खान को चुनाव न लड़ने दिया जाए. अखिलेश यादव उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं.

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बीजेपी नेता जया प्रदा को लेकर कहा था कि, 'जिसकों हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैंने 17 दिन में पहचान गया कि इनकी ..... खाकी रंग का है.' बता दें कि इस रैली पर आजम खान के साथ समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे. जया प्रदा ने भी यह मांग की थी कि अखिलेश यादव आजम खान को अपनी पार्टी से निकालें. और अगर ऐसा नहीं होता तो बसपा सुप्रीमो मायावती सपा से अपना गठबंधन तोड़ दें.