logo-image

राजस्थान: सिटी बस और एंबुलेंस में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 1 दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे हुए घायल

टक्कर के बाद सिटी बस पलट गई जिससे सिटी बस में सवार 1 दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए जिनमें से 3 स्कूली बच्चों की हालत गंभीर है.

Updated on: 16 Apr 2019, 04:42 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के जोधपुर शहर के पांच बत्ती चौराहे पर मंगलवार को सिटी बस और एक एंबुलेंस के बीच जबरद्स्त भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद सिटी बस पलट गई जिससे सिटी बस में सवार 1 दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए जिनमें से 3 स्कूली बच्चों की हालत गंभीर है. घायल बच्चों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में ले जाया गया. बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद सिटी बस में सवार होकर बच्चे घर जा रहे थे कि अचानक पांच बत्ती चौराहे पर सामने से आ रही एंबुलेंस की टक्कर हो गई.

यह भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा सपा में हुईं शामिल, राजनाथ सिंह से होगी टक्कर

टक्कर के बाद सिटी बस पलट गई. अचानक दुर्घटना के बाद बच्चे बुरी तरह से सहम गए. मौके पर मौजूद भाजपा शहर जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी ,महामंत्री पवन आसोपा सहित कई लोगों ने कांच तोड़कर सिटी बस से बच्चों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया. इस दुर्घटना में 12 बच्चे घायल हुए हैं.