logo-image

पाकिस्तानी महिला बिना वीजा के पहुंची अजमेर, पुलिस ने लिया हिरासत में

पुलिस ने राजस्थान सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय को सूचना भेज दी है।

Updated on: 06 May 2017, 09:21 AM

नई दिल्ली:

एक पाकिस्तानी महिला बिना पासपोर्ट के ही अजमेर पहुंच गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने पाकिस्तानी महिला को हिरासत में ले लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया, '50 साल की पाक महिला जुबेरा आलिया दस दिन के वीजा पर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर आई थी। पाक महिला के पास मात्र बुलदंशहर का वीजा था, लेकिन वे अपने भारतीय परिजनों के साथ बिना वीजा के सूफी संत ख्वाजा मोहनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की जियारत के लिए अजमेर पहुंच गई।

पुलिस ने बताया, 'गुप्तचर पुलिस को सूचना मिलने पर पाक महिला से दस्तावेज मांगे, महिला ने पासपोर्ट तो दिखा दिया लेकिन अजमेर का वीजा दिखाने में असमर्थ रही। जिसके बाद पुलिस ने पासपोर्ट जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने राजस्थान सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय को सूचना भेज दी है। मंत्रालय के निर्देश के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मुफ्ती सरकार ने दक्षिण कश्मीर के बैंकों में लूटपाट पर लगाम लगाने के लिए नकद लेनदेन बंद करने का दिया आदेश

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें