/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508303495649-744489.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
देलवाड़ा, 30 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की नेता और राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी की गाड़ी शनिवार सुबह उदयपुर-राजसमंद हाईवे पर एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है।
यह हादसा देलवाड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर सुरंग के पास हुआ। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब विधायक अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद उदयपुर जा रही थीं। इस हादसे में विधायक दीप्ति माहेश्वरी, उनके गनमैन और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विधायक के कंधे में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि अन्य घायलों की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। लेकिन, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्यों में जुट गई। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बनी, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया।
पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह के समय हुआ, जब गाड़ी हाईवे पर सुरंग पार कर रही थी। संभवत चालक की लापरवाही या सड़क पर किसी अचानक बाधा के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है, लेकिन सटीक कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा। घायलों के परिजनों को भी अस्पताल पहुंचने की सूचना दे दी गई है।
बता दें कि दीप्ति माहेश्वरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता हैं और वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में राजसमंद से विधायक हैं। वह पूर्व विधायक किरण माहेश्वरी की बेटी हैं । दीप्ति ने 2021 के उपचुनाव में राजसमंद सीट जीती। उन्होंने बीबीए और व्यवसाय प्रबंधन में डिप्लोमा प्राप्त किया है।
--आईएएनएस
एसएचके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.