राजस्थान: स्कूल की छत गिरने की घटना में अब तक 5 बच्चों की मौत, सीएम भजनलाल और शिक्षा मंत्री ने जताया दुख

राजस्थान: स्कूल की छत गिरने की घटना में अब तक 5 बच्चों की मौत, सीएम भजनलाल और शिक्षा मंत्री ने जताया दुख

राजस्थान: स्कूल की छत गिरने की घटना में अब तक 5 बच्चों की मौत, सीएम भजनलाल और शिक्षा मंत्री ने जताया दुख

author-image
IANS
New Update
राजस्थान: स्कूल की छत गिरने की घटना में अब तक  5 बच्चों की मौत, सीएम भजनलाल और शिक्षा मंत्री ने जताया शोक

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जयपुर/झालावाड़, 25 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं। झालावाड़ में शुक्रवार को स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं।

Advertisment

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, झालावाड़ के पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपना भरतपुर दौरा रद्द कर दिया है और घटनास्थल पर रवाना हो रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में विद्यालय की छत गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। इस हृदयविदारक घटना की गंभीरता को देखते हुए दो दिवसीय भरतपुर-डीग दौरा तत्काल प्रभाव से रद्द कर झालावाड़ के लिए प्रस्थान कर लिया है।

इससे पहले, शिक्षा मंत्री ने एक पोस्ट में लिखा, झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में विद्यालय की छत गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए शासन सचिव, शिक्षा को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रभु दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुताबिक, पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल में बच्चे प्रार्थना के लिए खड़े थे। इसी दौरान अचानक से स्कूल की छत गिर गई। घटना के समय स्कूल में करीब 38 बच्चे थे। 5 बच्चों की अब तक मौत हुई है, जबकि 20 से 25 बच्चे घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मदन दिलावर ने इस घटना की जांच कराने को कहा है।

--आईएएनएस

डीसीएच/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment