राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 91 आईपीएस अफसरों के तबादले

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 91 आईपीएस अफसरों के तबादले

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 91 आईपीएस अफसरों के तबादले

author-image
IANS
New Update
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 91 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जयपुर, 19 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखा गया। प्रदेश में 91 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की गई।

Advertisment

सूची में 2002 बैच के आईपीएस अफसर राजेश मीणा को महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज से हटाकर जोधपुर रेंज का कमान सौंपा गया है। वहीं, 2003 बैच के हिंगलाजदान को महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर से हटाकर महानिरीक्षक पुलिस, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रवि दत्त गौड़ को कोटा रेंज से पुलिस मुख्यालय, जयपुर भेजा गया है। गौरव श्रीवास्तव (2004) को मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सतर्कता, जयपुर से हटाकर महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज भेजा गया है।

इनके अलावा, शरत कविराज (2004) को महानिरीक्षक पुलिस, एस.सी.आर.बी., जयपुर से महानिरीक्षक पुलिस, एस.ओ.जी., जयपुर, ओम प्रकाश (2004) महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज से पुलिस आयुक्त, जोधपुर, विकास कुमार (2004) महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज से महानिरीक्षक पुलिस, आतंकवाद निरोधक दस्ता (ए.टी.एस.), जयपुर और राजेन्द्र सिंह (2004) पुलिस आयुक्त, जोधपुर से महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अजय पाल लांबा (2005) महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज से महानिरीक्षक पुलिस, एस.सी.आर.बी., जयपुर, अंशुमन भोमिया (2006) महानिरीक्षक पुलिस, पुलिस मुख्यालय, जयपुर से महानिरीक्षक पुलिस, एस.एस.बी., जयपुर, राहुल प्रकाश (2006) महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर रेंज से महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, हेमन्त कुमार शर्मा (2006) महानिरीक्षक पुलिस, आतंकवाद निरोधक दस्ता (ए.टी.एस.) जयपुर से महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, कैलाश चन्द्र बिश्नोई (2007) उप महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर विकास प्राधिकरण से महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर और रणधीर सिंह (2007) उप महानिरीक्षक पुलिस, सतर्कता, राजस्थान, जयपुर से महानिरीक्षक पुलिस, आर्ड बटालियन, जयपुर में भेजे गए हैं।

वहीं, डॉ. प्रीति चन्द्रा (2008) को उप महानिरीक्षक पुलिस, प्रशिक्षण, जयपुर से उप महानिरीक्षक पुलिस, आर्ड बटालियन-प्रथम, जयपुर, हरेन्द्र कुमार महावर (2008) उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जोधपुर से उप महानिरीक्षक पुलिस, एस. एस.बी., जोधपुर, राहुल कोटोकी (2008) उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-।।, जयपुर से उप महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर, ओम प्रकाश (2008) उप महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज, अजमेर से उप महानिरीक्षक पुलिस, आर्ड बटालियन, जयपुर और राजेन्द्र प्रसाद गोयल (2008) को उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उदयपुर से उप महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज, कोटा की जिम्मेदारी सौंपी गई। इनके अलावा अन्य आईपीएस अधिकारियों की भी ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment