राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने से महा विकास अघाड़ी में फूट पड़ेगी : अबू आजमी

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने से महा विकास अघाड़ी में फूट पड़ेगी : अबू आजमी

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने से महा विकास अघाड़ी में फूट पड़ेगी : अबू आजमी

author-image
IANS
New Update
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने से महाविकास अघाड़ी में फूट पड़ेगी: अबू आजमी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने पर समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी ने बुधवार को दावा किया कि यदि ऐसा हुआ तो विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में फूट पड़ सकती है।

अबु आजमी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, अच्छी बात है कि दोनों साथ आ रहे हैं और हमें इसे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, मुझे लगता है कि दोनों के साथ आने से महा विकास अघाड़ी में फूट पड़ सकती है। सपा के स्टैंड पर उन्होंने कहा कि पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है, वह इस गठबंधन से अलग है।

मुंबई में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों भाई साथ आ रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस बीएमसी चुनाव में अलग से उतरने की तैयारी कर रही है। अगर बीएमसी चुनाव में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ आकर चुनाव लड़ते हैं तो कहीं न कहीं महा विकास अघाड़ी के टूटने के आसार बढ़ जाएंगे।

विशेष जन सुरक्षा विधेयक पर जब सपा के वरिष्ठ नेता अबू आजमी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही ऐसे कानून हैं जिनके तहत लोगों को आजीवन कारावास या यहां तक कि फांसी की सजा भी दी जा सकती है। नया कानून लाकर आप और क्या हासिल करेंगे? नया कानून लाने से कोई फायदा नहीं होगा। देश में सेक्युलरिज्म, बोलने की आजादी है। लेकिन, इस बिल को लाकर लोकशाही को खत्म करके तानाशाही लाने की तैयारी है। मैं समझता हूं कि संविधान को मानने वाले लोग इसका जरूर विरोध करेंगे।

जन सुरक्षा विधेयक को लेकर दूसरे विपक्षी नेताओं की चिंता मुख्य रूप से बोलने की आजादी और आंदोलन के संवैधानिक अधिकारों पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर है। विपक्षी नेताओं का मानना है कि इस विधेयक के तहत विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। विपक्ष इसे लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए खतरनाक और सरकार की ओर से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश के रूप में बता रहा है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment