रेलवे ने मौनी अमावस्या के दौरान 244 स्पेशल ट्रेनें चलाईं, 4.5 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर

रेलवे ने मौनी अमावस्या के दौरान 244 स्पेशल ट्रेनें चलाईं, 4.5 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर

रेलवे ने मौनी अमावस्या के दौरान 244 स्पेशल ट्रेनें चलाईं, 4.5 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर

author-image
IANS
New Update
Prayagraj: Devotees Depart After Mauni Amavasya Holy Dip

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे ने मौनी अमावस्या के दौरान यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 3 जनवरी, 2026 से देशभर में 244 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। यह जानकारी रेल मंत्रायल द्वारा सोमवार को दी गई।

Advertisment

इस दौरान करीब 4.5 लाख यात्रियों ने इन ट्रेनों में सफर किया। सबसे अधिक 158 स्पेशल ट्रेनों का संचालन उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने दिया। इसके बाद उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) ने 55 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया और उत्तरी रेलवे (एनआर) ने 31 ट्रेनों का संचालन किया।

रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया,भारतीय रेल ने मौनी अमावस्या के दौरान रेल यातायात का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया और 3 जनवरी 2026 से देशभर में 244 स्पेशल ट्रेनें चलाईं, जिससे श्रद्धालुओं की सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित हुई।

बयान में आगे कहा गया, उत्तरी रेलवे (एनआर) ने 31, उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने 158 और उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) ने 55 रेलगाड़ियों का संचालन किया गया, जिसमें लगभग 4.5 लाख यात्रियों ने यात्रा की। त्योहारों के दौरान परेशानी मुक्त और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सेवाओं की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई और उनका प्रबंधन किया गया।

रेलवे के मुताबिक,प्रयागराज में 18 जनवरी को त्यौहार से जुड़ी सर्वाधिक भीड़-भाड़ रही, जिस दौरान 40 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जिनमें 11 एनआर (राष्ट्रीय रेलवे), 22 एनसीआर (राष्ट्रीय रेलवे) और 7 एनईआर (उत्तर-पूर्वी क्षेत्र) की ट्रेनें शामिल थीं, जिनसे लगभग 1 लाख यात्रियों ने यात्रा की। उल्लेखनीय रूप से ,सभी नियमित रेलगाड़ियां निर्धारित समय पर चलीं, जो भारतीय रेल की प्रभावी योजना और परिचालन दक्षता को दर्शाती हैं।

इन स्पेशल ट्रेनों का सफल संचालन त्यौहारों के सर्वाधिक व्यस्त समय में यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रेलवे व्यापक स्तर पर यात्री आवागमन को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने के लिए प्रौद्योगिकी, संसाधन योजना निर्माण और विभिन्न जोनों के बीच समन्वय का निरंतर लाभ उठा रहा है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment