राहुल-तेजस्वी साजिश के तहत चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं: शाहनवाज हुसैन

राहुल-तेजस्वी साजिश के तहत चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं: शाहनवाज हुसैन

राहुल-तेजस्वी साजिश के तहत चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं: शाहनवाज हुसैन

author-image
IANS
New Update
राहुल-तेजस्वी साजिश के तहत चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं: शाहनवाज हुसैन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर वेरिफिकेशन को लेकर चुनाव आयोग पर विपक्ष लगातार पक्षपात का आरोप लगा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव ने तो वोट चोरी करने का आरोप भी आयोग पर लगा दिया है। राहुल और तेजस्वी के इन आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत दोनों आयोग को निशाना बना रहे हैं।

Advertisment

आईएएनएस से शुक्रवार को बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने हार स्वीकार कर ली है। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव के बाद हार स्वीकार कर ली थी और पूरे मामले के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया था। तेजस्वी यादव को अंदाजा हो गया है कि इस चुनाव में उनकी बुरी हार होने वाली है। इसीलिए उन्होंने चुनाव आयोग को निशाना बनाया है। अगर मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम के दौरान कोई कागज गुम हो जाता है, तो बड़ा विवाद खड़ा हो जाता है और बवाल मच जाता है। कुछ यूट्यूबर भी भ्रम फैला रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग अच्छा काम कर रहा है। वोटर वेरिफिकेशन का काम शांति के साथ संपन्न हो जाएगा।

बिहार की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है, सुशासन है। पिछले 20 वर्षों में बिहार सरकार ने जंगलराज से बाहर निकालकर सुशासन स्थापित किया है। नीतीश कुमार अपराध और अपराधियों से कभी समझौता नहीं करते हैं। निजी अस्पताल में हुई घटना में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

संसद के मानसून सत्र को लेकर विपक्ष की होने वाली वर्चुअल बैठक पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। मुद्दाविहीन विपक्ष है। यह सरकार की सिर्फ आलोचना कर सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कांग्रेस ने इस पर भी सवाल खड़े किए।

अमेरिका की ओर से पाकिस्तानी गुट टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अच्छी बात है कि अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित किया है। आतंक के खिलाफ भारत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। दुनिया के हर मंच पर आतंकियों के खिलाफ भारत अपनी आवाज को बुलंद करता है।

हिमंत बिस्वा सरमा और राहुल गांधी के बीच हुई बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दाल यहां गलने वाली नहीं है। लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है। असम की जनता अपने सीएम से प्यार करती है। जेल जाने की धमकी दे रहे हैं और अपने कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बता रहे हैं। चुनाव के वक्त इनके कार्यकर्ता गीदड़ बनकर भाग जाते हैं।

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में खुशी और उल्लास है कि देश के प्रधानमंत्री ने सबसे ज्यादा बार किसी राज्य का दौरा किया है, तो वो है हमारा बिहार। वो इस राज्य से प्यार करते हैं, लगाव रखते हैं। उन्होंने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। यहां डबल इंजन की सरकार है।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment