राहुल का बयान गैर जिम्मेदाराना : हेमंत खंडेलवाल

राहुल का बयान गैर जिम्मेदाराना : हेमंत खंडेलवाल

राहुल का बयान गैर जिम्मेदाराना : हेमंत खंडेलवाल

author-image
IANS
New Update
राहुल का बयान गैर जिम्मेदाराना : हेमंत खंडेलवाल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 7 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट की चोरी होने वाले बयान को भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने गैर जिम्मेदाराना करार दिया है।

Advertisment

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए राहुल गांधी के वोट सूची को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि राहुल गांधी का यह बयान गैर जिम्मेदाराना है। उनके बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए, उस पर बात करना भी अच्छा नहीं लगता क्योंकि कांग्रेस का इतना बड़ा नेता गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहा है, इस पर तो कांग्रेस को ही चिंताकरनी चाहिए।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल ने आगे कहा कि यह बड़ा सवाल है कि कांग्रेस का इतना बड़ा नेता किस तरह की बात कर रहा है; यह भी चिंता का विषय है। कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति चुनाव आयोग, न्यायालय या ऐसंस्थाएंए जो स्वतंत्रहैं, उन पर आरोप नहीं लगाता।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शपथ पत्र के साथ शिकायत न करने के सवाल पर खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव आयोग उन्हें कई बार मौका दे चुका है। वे आरोप तो लगाते हैं मगर चुनाव आयोग का सामना नहीं करते। यह समझ में नहीं आता कि उनका कौन सा फ्रस्ट्रेशन है जो जनादेश का बार-बार अपमान करते हैं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की शुक्रवार को एक मुलाकात हुई। इस मुलाकात में कई मसलों पर चर्चा हुई। खंडेलवाल से इस मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी हर नेता से मुलाकात हो रही है। यह एक सौजन्य मुलाकात थी। पार्टी के हर नेता से मेरी मुलाकात हो रही है। भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। खंडेलवाल का कहना है कि इस कार्यक्रम की तैयारी हो चुकी है। 10 से 14 अगस्त तक यह अभियान चलेगा। पार्टी का प्रयास है कि हर घर पर तिरंगा लगे। इसके लिए रैलियां निकलेंगी।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment