राहुल गांधी सिर्फ तमाशा खड़ा कर रहे, उनके पास कोई सबूत नहीं : चिराग पासवान

राहुल गांधी सिर्फ तमाशा खड़ा कर रहे, उनके पास कोई सबूत नहीं : चिराग पासवान

राहुल गांधी सिर्फ तमाशा खड़ा कर रहे, उनके पास कोई सबूत नहीं : चिराग पासवान

author-image
IANS
New Update
राहुल गांधी सिर्फ तमाशा खड़ा कर रहे, उनके पास कोई सबूत नहीं : चिराग पासवान

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 10 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए तीखी टिप्पणी की। राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के नेता के पास कोई सबूत नहीं हैं। वह सिर्फ मीडिया के सामने आकर तमाशा खड़ा करते हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाए कि विपक्ष के नेताओं की ऐसी बुद्धि है कि वे लोग संसद को नहीं चलने दे रहे हैं।

Advertisment

चिराग पासवान ने कहा, हम भी यही कह रहे हैं। आप शिकायत करते रहते हैं कि बिहार से इतने नाम काट दिए गए, इतनी शिकायतें आ रही हैं। एक राजनीतिक दल होने के नाते आपकी भी जिम्मेदारी है कि अगर आपको ऐसी शिकायतें मिल रही हैं तो कम से कम एक बार चुनाव आयोग के पास जाकर अपनी बात रखें, क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं है। ये लोग बस आते हैं और हंगामा खड़ा कर देते हैं।

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष संसद में एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन राहुल गांधी मुझे यह बताएं कि इस पर जवाब कौन देगा? अगर वे यह बताते हैं तो मैं खुद सरकार से बात करके चर्चा के लिए कहूंगा। उन्होंने पूछा कि क्या विपक्ष यह चाहता है कि चुनाव आयोग संसद में जवाब देने आए?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद दोनों पुरानी पार्टियां हैं, लेकिन ये दल बिना सिर पैर की बातें करते हैं। चुनाव आयोग ने एक प्रक्रिया का पालन किया है। विपक्ष के दल इससे असहमत हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है, इसलिए विपक्ष के दल चुनाव आयोग जाकर आपत्ति दर्ज कराएं और संसद को चलने दें।

मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस सरकार आने पर कार्रवाई वाली टिप्पणी पर भी चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह दिन में सपने देख रहे हैं। बहुत सालों तक केंद्र में एनडीए की ही सरकार रहने वाली है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि सिर्फ एक व्यक्ति को घेरने की कोशिश में कांग्रेस जैसी पार्टियां देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाती हैं। इन लोगों ने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए। इनके नेता पाकिस्तान और देशविरोधी लोगों की आवाज बनते हैं। देश की आवाज बनने के बजाय दुश्मन देश की आवाज बन जाएं, इससे भयावह स्थिति और कुछ नहीं हो सकती है।

--आईएएनएस

डीसीएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment