राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेमानी है: संजय जायसवाल

राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेमानी है: संजय जायसवाल

राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेमानी है: संजय जायसवाल

author-image
IANS
New Update
राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेईमानी है: संजय जायसवाल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर सख्त ऐतराज जताया, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को आधार बनाकर भारत सरकार से सवाल पूछा था।

Advertisment

ट्रंप ने दावा किया था कि मई 2025 में भारत-पाकिस्तान संघर्ष (ऑपरेशन सिंदूर) के दौरान पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए। राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर पूछा कि मोदी जी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है।

राहुल के इस सवाल पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेमानी है।

रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी यही किया था। उन्हें भारत की परवाह नहीं है। जब गलवान घाटी में झड़पें हुईं, तो वह चीनी राजदूत के साथ भोजन करने में व्यस्त थे। जॉर्ज सोरोस, जिसका एक ही एजेंडा है कि भारत के जनतंत्र को खत्म करना, उसके बेटे की शादी में राहुल गांधी पार्टी का आनंद लेते हैं। इसीलिए, राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेईमानी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा उनकी सीख और कांग्रेस की परंपरा को दर्शाती है। कांग्रेस ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ ऐसा ही व्यवहार किया है और खड़गे की भाषा उसी मानसिकता को दर्शाती है।

पटना में आयोजित रोजगार मेले में मारपीट पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति यह है कि वह सिर्फ लालू परिवार की चाटुकारिता तक ही सीमित हो गई है। यह लोग अपनी गाड़ी में तेजस्वी यादव के पीए को बिठाते हैं, लेकिन जब पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को ट्रक में बिठाने की बारी आती है तो उन्हें उतार दिया जाता है। कांग्रेस के लोग लालू परिवार के लोगों को मंच पर जगह देते हैं। यह दिखाता है कि बिहार में इनका कोई वजूद नहीं है।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment