'राहुल गांधी सच्चाई बता रहे हैं', अजय कुमार लल्लू ने बयान का किया समर्थन

'राहुल गांधी सच्चाई बता रहे हैं', अजय कुमार लल्लू ने बयान का किया समर्थन

'राहुल गांधी सच्चाई बता रहे हैं', अजय कुमार लल्लू ने बयान का किया समर्थन

author-image
IANS
New Update
'राहुल गांधी सच्चाई बता रहे हैं', अजय कुमार लल्लू ने किया बयान का समर्थन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री को लेकर राहुल गांधी के विवादास्पद बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बयान का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी वास्तविक स्थिति बता रहे हैं।

Advertisment

कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, भाजपा के प्रवक्ताओं ने राहुल गांधी को क्या कुछ नहीं बोला है। इन नेताओं ने संसद से सड़क तक राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी। राहुल गांधी सच्चाई और प्रधानमंत्री की वास्तविक स्थिति बता रहे हैं।

अजय कुमार लल्लू ने कहा, प्रधानमंत्री की कोई भी नीति हो, यह सबके सामने प्रदर्शित है। जो व्यक्ति हर मोर्चे पर विफल है, वहां इवेंट और मैनेजमेंट बहुत दिन नहीं टिक सकता है। मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री के सत्ता से जाने का टाइम आ गया है।

कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। बिहार में बढ़ते अपराध पर लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग ने कहा था, दुख है, मैं ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा हूं। इस पर अजय कुमार लल्लू ने कहा, अगर चिराग पासवान में हिम्मत है तो इस्तीफा दे दें।

उन्होंने कहा, भाषण से काम नहीं चलने वाला है। आप (चिराग पासवान) बिहार की जनता को कितना धोखा देंगे। यह फिल्मी दुनिया नहीं है, धरातल की दुनिया है। एक्टिंग बंद करें। जब आरोप लगा रहे हैं तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए। संसद में इसका विरोध करिए।

अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा, यह पूरा देश जानता है कि आपको किस तरह अपमानित करके निकाला गया था। वो दिन शायद आप भूल रहे हैं। आप सरकार की भक्ति में लीन हैं, इसलिए भक्ति करते रहिए। जनता जिस दिन अपनी शक्ति बताएगी, आपकी भक्ति खत्म हो जाएगी।

--आईएएनएस

डीसीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment