राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का ही नहीं, पूरे देश का अपमान किया : शाइना एनसी

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का ही नहीं, पूरे देश का अपमान किया : शाइना एनसी

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का ही नहीं, पूरे देश का अपमान किया : शाइना एनसी

author-image
IANS
New Update
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं, पूरे देश का अपमान किया : शाइना एनसी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 9 अगस्‍त (आईएएनएस)। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही नहीं, पूरे देश का अपमान किया।

Advertisment

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के इस बयान पर कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराए, इस पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हो या ऑपरेशन महादेव राहुल गांधी ने हमेशा न केवल प्रधानमंत्री, बल्कि पूरे देश का अपमान किया है। उन्होंने न केवल प्रधानमंत्री, बल्कि वायुसेना का भी अपमान किया है। जब वायुसेना प्रमुख कहते हैं कि उन्होंने पांच पाकिस्तानी विमान मार गिराए, तो यह एक सार्वजनिक सत्य है। जब तक राहुल गांधी इस सत्य को स्वीकार नहीं करते, तब तक जनता उन्हें न तो स्वीकार करेगी और न ही उनका सम्मान करेगी।

उन्‍होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि असल में कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की प्रवक्ता बन गई है, क्योंकि वो पाकिस्तान की हर बात मान लेती है, लेकिन भारत सरकार की बात मानने से इनकार कर देती है। यहां सेना, नौसेना और वायुसेना, सभी ने भारत को सुरक्षित रखने के लिए असाधारण काम किया है। आप बिना किसी ठोस सबूत के बेबुनियाद आरोप लगाते हैं, तो आपकी मानसिकता पूरी तरह साफ हो जाती है।

शाइना एनसी ने चुनाव आयोग पर लगाए शरद पवार के आरोपों पर कहा कि शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं। दो लोग उनसे मिलने आते हैं, लेकिन वह उनका नाम तक नहीं लेते या यह नहीं जानते कि वे कौन हैं, और फिर उन्हें राहुल गांधी के पास भेज देते हैं। इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि इन दो लोगों ने चुनाव के नतीजे तय किए। मैं पूछना चाहती हूं क्या यह किसी फिल्म की पटकथा है? लोकतंत्र का सार यही है कि चुनाव आयोग अपना काम करे। आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करें। अगर आपकी कोई शिकायत है तो चुनाव आयोग या कोर्ट में जाना पड़ेगा।

उन्‍होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि राहुल गांधी किसी बादशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव होने के आठ महीने बाद उन्होंने अचानक आपत्ति जताई, जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजों को स्वीकार करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। उन्हें समझना चाहिए कि लोकतंत्र में जनादेश सर्वोच्च होता है और जैसा कि कहा जाता है, जीतने वाला ही सब कुछ जीतता है। अगर उनको आरोप लगाना है तो चुनाव आयोग के प्रति उनकी लिखित शिकायत कहां है। बेबुनियादी आरोप लगाना इस प्रजातंत्र में लोग स्‍वीकार नहीं करेंगे।

--आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment