राहुल गांधी नहीं, प्रधानमंत्री मोदी कर रहे संविधान की रक्षा : गिरिराज सिंह

राहुल गांधी नहीं, प्रधानमंत्री मोदी कर रहे संविधान की रक्षा : गिरिराज सिंह

राहुल गांधी नहीं, प्रधानमंत्री मोदी कर रहे संविधान की रक्षा : गिरिराज सिंह

author-image
IANS
New Update
Giriraj Singh Addresses Press Meet on 50 Years of Emergency

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बेगूसराय, 10 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी को डमी बताया और कहा कि संविधान की सही मायनों में रक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा संविधान की किताब दिखाए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी खुद एक डमी हैं। उनके पास संविधान की एक डमी किताब है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की रक्षा कर रहे हैं और आगे भी इसकी (संविधान) रक्षा करते रहेंगे। हमारा उद्देश्य ऐसे डमी लोगों से छुटकारा दिलाना है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी पर चढ़ने से रोके जाने पर सवाल उठाए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि सामाजिक जीवन में इससे बड़ा अपमान और कुछ नहीं हो सकता। अब तक सामाजिक मान्यता यही थी कि ये लोग राज्य के बड़े नेता हैं, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी ने इन दोनों (कन्हैया और पप्पू यादव) का अपमान किया है।

बता दें कि राहुल गांधी बुधवार को बिहार के दौरे पर थे। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महागठबंधन की ओर से आयोजित विरोध मार्च में शिरकत की। हालांकि, ‘बिहार बंद’ के दौरान पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने से रोक दिया गया था।

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सांसद पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, हमें वाहन पर चढ़ने नहीं दिया गया, अंदर सभी लोग कांग्रेस से थे। यह मेरी जिंदगी की लड़ाई है, मेरे समाज की लड़ाई है। यह संविधान की रक्षा और अल्पसंख्यकों के दर्जे की लड़ाई है। इसमें सम्मान और अपमान की क्या बात है? कहीं कोई अपमान की बात नहीं है, हम लोगों का संबंध सीधे मतदाताओं से है।

--आईएएनएस

एफएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment