राहुल गांधी को सोच समझकर बयान देना चाहिए : नरेंद्र कश्यप

राहुल गांधी को सोच समझकर बयान देना चाहिए : नरेंद्र कश्यप

राहुल गांधी को सोच समझकर बयान देना चाहिए : नरेंद्र कश्यप

author-image
IANS
New Update
Narendra Kashyap

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मृत बताया था, जिसका कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने समर्थन किया था। इसी पर अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने राहुल गांधी को हिदायत दी है कि वो सोच समझकर बयान दें। उन्होंने कहा कि आमतौर पर यह देखने को मिलता है कि राहुल गांधी कई गंभीर विषयों पर बिना सोचे समझे बयान दे जाते हैं।

Advertisment

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज की तारीख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था हर क्षेत्र में प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। भारत ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। यह बहुत दुख की बात है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का समर्थन कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को मृत बताया था। इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था प्रगति कर रही है। इसके बावजूद भी राहुल गांधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का समर्थन कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उनका बयान देशहित में नहीं है। वो आमतौर पर बिना सोचे समझे बयान दे जाते हैं।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिदायत दी कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय अर्थव्यवस्था के संबंध में इस तरह का बयान दे रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में निश्चित तौर पर राहुल गांधी को देश के साथ खड़ा होना चाहिए। लेकिन, यह अफसोस की बात है कि राहुल गांधी देश के साथ खड़े नहीं होने के बजाय अमेरिकी राष्ट्रपति के सुर में सुर मिलाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने आशंका जताई कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने मालेगांव विस्फोट मामले में संलिप्त आरोपियों को बचाने के लिए बेगुनाह साध्वी और हिंदूवादी नेताओं को फंसाने की कोशिश की। लेकिन, न्यायालय ने आज इतने सालों बाद सबकुछ दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। आज मालेगांव विस्फोट मामले में नामित सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने खुद यह बात छाती ठोककर कही है कि हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता है और कोर्ट का फैसला भी इसे प्रमाणित कर रहा है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से पीडीए पाठशाला का संचालन किए जाने की उन्होंने निंदा की और कहा कि इसके जरिए प्रदेश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह मासूम बच्चों के हितों पर कुठाराघात है। हमारी पार्टी इसकी निंदा करती है। हम इस तरह पीडीए पाठशाला को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। हम सपा को आगाह करते हैं कि मासूम बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करे। वैसे भी आप लोगों ने हमेशा से ही अपने शासनकाल में दंगा करवाए, प्रदेश को बर्बाद किया, कम से कम अब बच्चों के भविष्य को तो बख्श दो।

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment