राहुल गांधी को अरुण जेटली पर टिप्पणी के लिए मांगनी चाहिए माफी : अनुराग ठाकुर

राहुल गांधी को अरुण जेटली पर टिप्पणी के लिए मांगनी चाहिए माफी : अनुराग ठाकुर

राहुल गांधी को अरुण जेटली पर टिप्पणी के लिए मांगनी चाहिए माफी : अनुराग ठाकुर

author-image
IANS
New Update
राहुल गांधी को अरुण जेटली पर टिप्पणी के लिए मांगनी चाहिए माफी: अनुराग ठाकुर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर की गई टिप्पणी पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरुण जेटली एक सम्मानित नेता थे। हर दल के लोग उनका सम्मान करते थे।

Advertisment

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अरुण जेटली का सभी राजनीतिक दलों में बहुत सम्मान और आदर था। उन्होंने हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और सभी को साथ लेकर चले। लेकिन आज कांग्रेस पार्टी की राजनीति डर और धोखे पर आधारित है, जिसका उद्देश्य भ्रम फैलाना है और कांग्रेस स्वयं भ्रम में जी रही है। कांग्रेस में अब केवल यही सच्चाई बची है कि उनका बोला गया हर शब्द झूठ है।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस में बस एक यही सच है कि उनकी हर बात झूठ है। अरुण जेटली हम जैसे अनेकों कार्यकर्ताओं के लिए अभिभावक समान थे। लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका सम्मान करते थे, उनके अनुभव का लाभ लेते थे। जिन्होंने देश को इतना कुछ दिया उनके बारे में राहुल गांधी इतना बड़ा झूठ आख़िर कैसे बोल सकते हैं? राहुल गांधी कहते हैं कि जब मैं कृषि कानूनों से लड़ रहा था तब जेटली ने मुझे धमकाया था? राहुल गांधी सफेद झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि 24 अगस्त 2019 को अरुण जेटली का निधन हुआ जबकि कृषि कानून लोकसभा में 17 सितम्बर 2020 व राज्यसभा में 20 सितंबर 2020 को आया था।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी एक अलग ही काल्पनिक दुनिया में रहते हैं जहां सच और तथ्य की कोई जगह नहीं है। देश भर में मानहानि के कई मामले उनके ऊपर चल रहे हैं। उन्हें अरुण जेटली के परिवार और देश से माफी मांगनी चाहिए।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि बिहार में कांग्रेस और राजद की हार निश्चित है और अब वे चुनाव आयोग और उसके अधिकारियों को दोष दे रहे हैं। कांग्रेस और उनके सहयोगी दल एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं। चाहे कृषि कानून पर हो या फिर एसआईआर का मामला हो। कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी दल जब-जब चुनाव हारते है, वो चुनाव आयोग पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ना चाहते है। महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा की हार के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इनकी पराजय तय है।

--आईएएनएस

एकेएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment