राहुल गांधी पर धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार, 'कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों की आड़ में जीत चाहती है'

राहुल गांधी पर धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार, 'कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों की आड़ में जीत चाहती है'

राहुल गांधी पर धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार, 'कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों की आड़ में जीत चाहती है'

author-image
IANS
New Update
राहुल गांधी की टिप्पणी पर धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार: कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों की आड़ में चुनाव जीतना चाहती है

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 12 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों की आड़ में चुनाव जीतने का रास्ता खोजने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई राज्यों में लगातार हार के बाद अब उन्हें (राहुल गांधी) बिहार में एक और हार का अहसास हो रहा है। वे इसे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया था, महाराष्ट्र चुनाव में हेराफेरी की गई और बिहार में भी इसी तरह की अनियमितताओं की कोशिश की जा रही है।

धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को जवाब देते हुए राहुल गांधी के बयानों को गैर-जिम्मेदाराना और भ्रामक बताया।

उन्होंने कहा, राहुल गांधी निराधार आरोप सिर्फ इसलिए लगा रहे हैं, क्योंकि लोगों ने उन्हें और उनकी पार्टी को हर राज्य में बार-बार नकार दिया है, चाहे वह हरियाणा हो, महाराष्ट्र हो या दिल्ली।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, चुनावी हार को विनम्रता से स्वीकार करने के बजाय कांग्रेस लोगों में भ्रम पैदा करने और चुनाव आयोग जैसी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि ये कांग्रेस पार्टी ही थी, जिसने कभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को दबाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि कैसे उनकी दादी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनावी कदाचार के कारण न्यायपालिका ने अयोग्य घोषित कर दिया था। उनके परिवार की राजनीतिक विरासत संविधान की भावना के विरुद्ध है।

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी उनकी हार के डर को छिपाने की एक कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, जब निश्चित हार का सामना करना पड़ रहा हो तो संवैधानिक संस्थाओं पर बेबुनियाद आरोप लगाना हताशा और राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है।

--आईएएनएस

डीसीएच/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment