पटना, 8 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आयोग की ओर से वोटर लिस्ट रिवीजन कराए जाने पर सियासत तेज हो गई है। इंडी अलायंस पटना में 9 जुलाई को चक्का जाम करेगी। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलावा अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
विपक्ष की ओर से चक्का जाम की घोषणा किए जाने पर लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति में स्पष्टता की कमी है।
मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान लोजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी खुद ऐसे नेता हैं जो दूसरे राज्यों में जाकर कहते हैं वोटर लिस्ट में रिवीजन होना चाहिए। लेकिन, जब बिहार की बारी आती है तो वह इसके खिलाफ हो जाते हैं। यह कैसी दोहरी मानसिकता है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव है। ऐसे में वोटर लिस्ट में रिवीजन हो रहा है तो क्या गलत है। राहुल गांधी को इसमें राजनीति ही देखने को मिलती है।
लोजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी को समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें राजनीति में क्या करना है। थोड़ा स्पष्ट तो रहना चाहिए। बिहार में आयोग की ओर से एक सर्वे हो रहा है। बिहार के जो वोटर हैं, उन्हें चिन्हित किया जाएगा। यह कहां से गलत है। राज्य के नागरिकों को चिन्हित किए जाने पर विपक्ष को क्या एतराज है। तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार ने नहीं लिया है। आयोग का फैसला है कि वह 25 दिन में पूरा काम कर लेंगे। उनके पास वो संसाधन मौजूद हैं, जिससे वह काम पूरा कर लेंगे।
बिहार सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण लागू करने पर लोजपा सांसद ने सरकार के फैसले को सराहा है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से बिहार की बेटियों को सरकारी नौकरी में काफी राहत मिलेगी।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.