राहुल गांधी के बयान तथ्यों से अलग होते हैं: नलिन कोहली

राहुल गांधी के बयान तथ्यों से अलग होते हैं: नलिन कोहली

राहुल गांधी के बयान तथ्यों से अलग होते हैं: नलिन कोहली

author-image
IANS
New Update
BJP national spokesperson Nalin Kohli

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता नलिन कोहली ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए।

Advertisment

शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं के दावों के लिए हलफनामा दाखिल करने को कहा है। उन्होंने राहुल गांधी के हाल में दिए बयानों को तथ्यहीन बताते हुए राफेल, बालाकोट, और चीन को लेकर उनके पुराने बयानों का जिक्र किया, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया या जिनकी आलोचना हुई।

उन्होंने सुझाव दिया कि राहुल को गंभीर आरोपों के लिए हलफनामा देकर पुष्टि करनी चाहिए, ताकि कार्रवाई हो सके। कोहली ने यह भी कहा कि राहुल गांधी द्वारा जो एसआईआर को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, अगर उन्हें लगता है कि गड़बड़ी है तो हलफनामा देना चाहिए।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए पांच सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि विपक्ष को डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों नहीं दी जा रही और इसे क्यों छिपाया जा रहा है? सीसीटीवी और वीडियो सबूत क्यों मिटाए जा रहे हैं, और यदि ऐसा हो रहा है तो किसके कहने पर? फर्जी वोटिंग और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी क्यों हुई? विपक्षी नेताओं को धमकाने और डराने का क्या कारण है?

उन्होंने सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग अब भाजपा का एजेंट बन गया है। राहुल ने चेतावनी दी कि भारत का लोकतंत्र सबसे ऊपर है और इसकी चोरी का परिणाम गंभीर होगा, क्योंकि अब जनता बोल रही है कि बहुत हुआ। राहुल ने आगे कहा कि वोट चोरी हमारे लोकतंत्र पर एटम बम है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे वोटर वेरिफिकेशन पर विपक्ष लगातार हमलावर है। राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि उनके हाथ कुछ ऐसे सबूत हैं, जिनसे चुनाव आयोग पर बड़े सवाल खड़े होते हैं। हालांकि, उनके बयानों पर बिहार की एनडीए सरकार में शामिल राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। हाल ही में तेजस्वी यादव के पास दो वोटर आईडी कार्ड को लेकर राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा गया था।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment