राहुल गांधी का रायबरेली दौरा, पंचायत चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

राहुल गांधी का रायबरेली दौरा, पंचायत चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

राहुल गांधी का रायबरेली दौरा, पंचायत चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

author-image
IANS
New Update
Congress Leader Rahul Gandhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायबरेली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली दौरे को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है, जो हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

Advertisment

रायबरेली के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। उनके मुताबिक, राहुल गांधी लखनऊ से रायबरेली पहुंचेंगे। इसके बाद वह एनटीपीसी ऊंचाहार में रात्रि विश्राम करेंगे। 17 जुलाई को राहुल गांधी ऊंचाहार विधानसभा के बाबूगंज में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ वर्कर्स मीटिंग को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे रायबरेली शहर में होटल शांति ग्रैंड इन में प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और शाम चार बजे हरचंदपुर विधानसभा के सतांव ब्लॉक में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह उनका पांचवां रायबरेली दौरा है।

अध्यक्ष पंकज तिवारी के मुताबिक, राहुल गांधी आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह प्रजापति समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। जहां वह उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान कैसे किया जाए, इस बारे में उन्हें सुझाव देंगे। पंकज तिवारी के मुताबिक, राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है।

इससे पहले, 20-21 फरवरी को राहुल गांधी रायबरेली दौरे पर गए थे, जहां बछरावां में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। मूल भारती छात्रावास में दलित छात्रों से मुलाकात की थी। बेला भेला में महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और जगतपुर में बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया था। दूसरे दिन, उन्होंने भुएमऊ गेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात की थी। भीरा गोविंदपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने रेल कोच फैक्ट्री का दौरा किया था और लालगंज में ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

वहीं, उन्होंने 29 और 30 अप्रैल को रायबरेली का दौरा किया था, जहां उन्होंने रायबरेली के अलावा अमेठी का भी दौरा किया था। उन्होंने कुंदनगंज में विसाका इंडस्ट्रीज में 2 मेगावाट सौर छत संयंत्र और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया था और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण किया था।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment