राहुल गांधी और तेजस्वी को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं : गिरिराज सिंह

राहुल गांधी और तेजस्वी को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं : गिरिराज सिंह

राहुल गांधी और तेजस्वी को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं : गिरिराज सिंह

author-image
IANS
New Update
Union Minister Giriraj Singh

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 19 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर उठे विवाद पर कहा कि राहुल और तेजस्वी को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है और वे इन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने राहुल के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक उत्पीड़न बताया। उन्होंने कहा, कानून की नजर में अपराधी से पूछताछ हो रही है, लेकिन राहुल-तेजस्वी को इससे तकलीफ हो रही है।

गिरिराज सिंह ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सवाल उठाया कि आखिर क्यों कुछ लोग इस पर बेचैन हैं। उन्होंने बताया कि बिहार के चार जिलों—अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में लगभग पांच लाख लोगों ने आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। यह पता चलना चाहिए कि ये लोग कौन हैं।

उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग की यह प्रक्रिया 2003 से चली आ रही है, जिसका मकसद केवल गैर-भारतीय या फर्जी मतदाताओं को हटाना है। उन्होंने इसे भारत की नागरिकता और मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने का कदम बताया। उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला और उन्हें तालिबानी हुकूमत का सपना देखने वाला करार दिया।

उन्होंने खेमका हत्याकांड और पारस मामले का जिक्र करते हुए पूछा कि जो लोग पकड़े जा रहे हैं, वे कौन हैं? उन्होंने कहा, बिहार की जनता 2005 में ही तालिबानी शासन को खत्म कर चुकी है। अब कोई तांडव नृत्य कामयाब नहीं होगा।

उन्होंने राहुल और तेजस्वी से जवाब मांगा कि वे संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल क्यों उठा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईडी और पुलिस स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं, और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment