राहुल गांधी अपने बयानों से पाकिस्तान को खुश करते हैं: राज पुरोहित

राहुल गांधी अपने बयानों से पाकिस्तान को खुश करते हैं: राज पुरोहित

राहुल गांधी अपने बयानों से पाकिस्तान को खुश करते हैं: राज पुरोहित

author-image
IANS
New Update
राहुल गांधी अपने बयानों से पाकिस्तान को खुश करते हैं: राज पुरोहित

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र भाजपा नेता राज पुरोहित ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें ‘पाकिस्तान का वरिष्ठ नेता’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अपने बयानों से पाकिस्तान को खुश करते हैं और विदेशों में भारत की छवि खराब करने का प्रयास करते हैं।

Advertisment

पुरोहित ने आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि राहुल गांधी के बयान, व्यवहार और कार्यशैली से लगता है कि वह भारत के हितों के खिलाफ काम करते हैं और आतंकवादियों का समर्थन करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी के पाकिस्तान, चीन और अन्य विदेशी ताकतों से संबंध हैं। इसके साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी जैसे नेताओं के खिलाफ उनके बयानों को लेकर सीबीआई जांच की मांग की।

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बदला लिया। पूरे विश्व ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को स्वीकार किया। महज कुछ मिनट में भारत की कार्रवाई के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए, लेकिन विपक्षी दलों को सबूत चाहिए। इसीलिए, इनके बयानों की जांच होनी चाहिए।

भाजपा नेता राज पुरोहित ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर सवाल उठाने वाले बयान का जवाब देते हुए पलटवार किया। पुरोहित ने कहा कि चिदंबरम, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे, उनके पास सामान्य व्यक्ति से अधिक जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने चिदंबरम के बयान को गलत ठहराते हुए दावा किया कि यदि हमले में पाकिस्तान से आए आतंकी शामिल नहीं थे, तो इसमें कांग्रेस के लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई वाली कांग्रेस खत्म हो चुकी है और अब यह ‘पैसा वाली कांग्रेस’ बन गई है।

उन्होंने कश्मीर की जेलों में आतंकवादियों को ‘बिरयानी खिलाने’ और वक्फ कानून व ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर पाकिस्तान को खुश करने का आरोप भी लगाया। साथ ही, उन्होंने इसमें शामिल कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में होने वाली चर्चा पर उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष नहीं चाहता कि इस मुद्दे पर चर्चा हो। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान का एजेंडा चला रहा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है।

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता। उन्होंने इस संभावना को स्वीकार करते हुए कहा कि दोनों भाई हैं, और यदि वे एक साथ आते हैं, तो भाजपा को इससे कोई आपत्ति नहीं है। पुरोहित ने भाजपा को ‘देशवीरों की पार्टी’ करार देते हुए दावा किया कि कमजोर पार्टियों को इस गठबंधन से दिक्कत हो सकती है, लेकिन भाजपा अपने शीर्ष नेतृत्व के दम पर किसी भी चुनौती का सामना करेगी और चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment