राहुल गांधी अब गुंडों की भाषा बोलने लगे हैं : विजय सिन्हा

राहुल गांधी अब गुंडों की भाषा बोलने लगे हैं : विजय सिन्हा

राहुल गांधी अब गुंडों की भाषा बोलने लगे हैं : विजय सिन्हा

author-image
IANS
New Update
राहुल गांधी अब गुंडों की भाषा बोलने लगे हैं: विजय सिन्हा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 19 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सरकार बनने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बयान को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब वे गुंडों की भाषा बोलने लगे हैं। यह धमकी की भाषा है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि यह परिवारवाद की मानसिकता है और यह तंत्र कैंसर की तरह राजनीति को खोखला कर रही है। जिस मानसिकता से वे लोग बात कर रहे हैं, यह कतई उचित नहीं है कि संवैधानिक संस्थाओं को धमकाया जाए। इधर, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा उठाए जा रहे प्रश्नों पर उन्होंने कहा कि अब ये लोग खलनायक की भूमिका में हैं। बिहार के लोग भी समझ रहे हैं और उनके परिवार के लोग भी समझ रहे हैं।

इस बीच, बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक भ्रमित व्यक्ति बता दिया। उन्होंने कहा कि उनका मन कहीं और, तन कहीं और रहता है। यही कारण है कि पूरी कांग्रेस भ्रम में रहती है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा उठाए जा रहे प्रश्नों पर उन्होंने कहा कि समझा जा सकता है कि जब भाई ही सवाल कर रहा हो। तेजस्वी यादव ने कुर्सी के लिए भाई को ही किनारे किया है, तो भाई तो व्यथित रहेगा ही।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल राजद के नेता तेजस्वी यादव सहित घटक दलों के सभी नेता भी शामिल हैं। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का पूरा सफर होगा। एक सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment