राहुल गांधी 11 जुलाई को आएंगे ओडिशा, तैयारियां शुरू : भक्त चरण दास

राहुल गांधी 11 जुलाई को आएंगे ओडिशा, तैयारियां शुरू : भक्त चरण दास

राहुल गांधी 11 जुलाई को आएंगे ओडिशा, तैयारियां शुरू : भक्त चरण दास

author-image
IANS
New Update
राहुल गांधी 11 जुलाई को आएंगे ओडिशा, उनके दौरे के मद्देनजर तैयारियां शुरू: भक्त चरण दास

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 3 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने गुरुवार को बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 11 जुलाई को राज्य के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे।

मीडिया से बात करते हुए भक्त चरण दास ने कहा, राहुल गांधी की यात्रा शोषितों, दलितों, आदिवासियों और हाशिए पर पड़े लोगों की आवाज उठाने पर केंद्रित है। वह लोगों से बातचीत करेंगे, उनकी समस्याओं को समझेंगे। इस दौरान वह संविधान की रक्षा, किसानों, युवाओं और समाज के सभी वंचित वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए आवाज बुलंद करेंगे।

उन्होंने कहा कि अभी कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार नहीं है, लेकिन राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। तमाम नेताओं के साथ जिला स्तरीय बैठकें की गई हैं। इस दौरान एक विशाल सार्वजनिक जनसभा भी हो सकती है। सार्वजनिक बैठक का स्थान बारामुंडा है जहां 20 हजार से 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ आ सकते हैं। अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ओडिशा में कांग्रेस के अभियान की आधिकारिक शुरुआत करेंगे और देश भर में बढ़ते अन्याय, तानाशाही और अधिकारों के दमन के खिलाफ एक कड़ा संदेश दिया जाएगा।

भक्त चरण दास ने कहा, डबल इंजन की सरकार के खिलाफ लोगों ने अन्याय का विरोध करना शुरू कर दिया है। नौकरशाह भी अपने अधिकारों को समझ रहे हैं और अपमान तथा दमन का विरोध कर रहे हैं। देश में मौजूदा माहौल प्रतिरोध की मांग करता है और राहुल गांधी का दौरा न्याय के लिए उस सामूहिक लड़ाई का प्रतीक होगा।

उन्होंने बताया कि राज्य के दौरे के दौरान राहुल गांधी जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए पदाधिकारियों से मिल सकते हैं और स्थानीय नेताओं से बातचीत कर सकते हैं। उसके बाद अगले दिन मीडिया को मुख्य बातों से अवगत कराने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा सकती है।

--आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment