‘प्यार से सभी को जीत सकते हैं’ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के गीत पर बोले भाजपा नेता सीटी रवि

‘प्यार से सभी को जीत सकते हैं’ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के गीत पर बोले भाजपा नेता सीटी रवि

‘प्यार से सभी को जीत सकते हैं’ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के गीत पर बोले भाजपा नेता सीटी रवि

author-image
IANS
New Update
‘प्यार से सभी को जीत सकते हैं’ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के गीत पर बोले भाजपा नेता सीटी रवि

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बेंगलुरु, 22 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की ओर से विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गीत नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे गाने की घटना ने राजनीतिक हलकों में खासी हलचल मचाई है। इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा कि प्यार से सभी को जीता जा सकता है, लेकिन ताकत से नहीं।

Advertisment

कर्नाटक विधानसभा में यह घटना उस समय हुई जब भाजपा नेता आर. अशोक ने शिवकुमार को उनके पुराने बयान की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह स्कूल के दिनों में आरएसएस की शाखाओं में जाते थे।

जवाब में, शिवकुमार ने न केवल आरएसएस का गीत गाया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि वह जन्मजात कांग्रेसी हैं और उनका यह कदम विरोधियों को समझने के लिए था, न कि भाजपा में शामिल होने का संकेत।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा कि प्यार से सभी को जीता जा सकता है, लेकिन ताकत से नहीं।

भाजपा नेता ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि शिवकुमार ने यह गीत क्यों गाया। राजनीति में रंग बदलना आम बात है। लोग कभी इस दल में होते हैं तो कभी दूसरे दल का दामन थाम लेते हैं।

उन्होंने कहा संघ का गीत गाने के पीछे शिवकुमार का असली उद्देश्य क्या है, यह स्पष्ट नहीं है।

डिप्टी सीएम के बयानों को लेकर उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि वह कब क्या बोलते हैं, मुझे नहीं पता है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीटी रवि ने कहा कि कांग्रेस संघ की आलोचना इसीलिए करती है, क्योंकि, संघ राष्ट्रभक्ति का पाठ सिखाता है। संघ संस्कार देता है, हिन्दुत्व की बात करता है, सभी हिन्दुओं को एक होना चाहिए, ऐसी बातें करता है। यही बात कांग्रेस को अच्छी नहीं लगती है।

भाजपा नेता ने आगे दावा किया कि संघ के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। लेकिन, कांग्रेस को परिवारवाद की राजनीति पसंद है और इसे बचाने के लिए ही वह संघ की आलोचना करती है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर राष्ट्र सर्वोपरि हो जाएगा तो कांग्रेस के परिवारवाद की राजनीति का अंत हो जाएगा। भाजपा नेता का दावा है कि कांग्रेस अपनी परिवारवाद की राजनीति को बरकरार रखने के लिए संघ की आलोचना करता है।

--आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment