पीवीआर आईनॉक्स ने ऑल-कैश डील में मेरिको को बेचा अपना एफएमसीजी ब्रांड 4700बीसी

पीवीआर आईनॉक्स ने ऑल-कैश डील में मेरिको को बेचा अपना एफएमसीजी ब्रांड 4700बीसी

पीवीआर आईनॉक्स ने ऑल-कैश डील में मेरिको को बेचा अपना एफएमसीजी ब्रांड 4700बीसी

author-image
IANS
New Update
Nov 2019,New Delhi,Song launch,Akhiyon Se Goli Maare,

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने सोमवार को जिया मेज प्राइवेट लिमिटेड (जेडएमपीएल) में अपनी पूरी हिस्सेदारी दिग्गज एफएमसीजी कंपनी मेरिको को 226.8 करोड़ रुपए में ऑल-कैश डील के तहत बेचने का ऐलान किया है।

Advertisment

जेडएमपीएल, 4700 बीसी नाम के एक एफएमसीजी ब्रांड का संचालन करती है, जो कि स्नैक्स आदि की बिक्री करती है।

देशभर में मल्टीप्लेक्स चेन चलाने वाली कंपनी पीवीआर आईनॉक्स की जेडएमपीएल में 93.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दोनों कंपनी के बीच एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। बिक्री को अंतिम रूप दिए जाने के बाद जेडएमपीएल पीवाआर आईनॉक्स की सब्सिडियरी कंपनी नहीं रहेगी।

मेरिको लिमिटेड के एमडी और सीईओ सौगत गुप्ता ने कहा, 4700 बीसी में निवेश मेरिको के लक्ष्य तेजी से बढ़ते फूड मार्केट में विस्तार और भविष्य के लिए तैयार ब्रांड्स के मुताबिक है।

उन्होंने आगे कहा कि एक प्रीमियम स्नैक्स ब्रांड के रूप में हम 4700 बीसी में विकास की अनंत संभावनाएं देखते हैं। इस अधिग्रहण से हमें फूड कैटेगरी में तेजी से विस्तार करने में मदद मिलेगी।

4700बीसी के संस्थापक चिराग गुप्ता ने कहा कि यह ब्रांड के सफर में एक निर्णायक मोड़ है। जहां पीवीआर आईनॉक्स ने ब्रांड की व्यापकता और विश्वसनीयता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है, वहीं मेरिको की एफएमसीजी विशेषज्ञता 4700बीसी के अगले अध्याय में महत्वपूर्ण साबित होगी।

गुप्ता ने कहा कि नए उत्पादों के साथ, हमारा ध्यान भारत के सबसे पसंदीदा प्रीमियम स्नैकिंग ब्रांडों में से एक बनाने पर केंद्रित है।

समझौते के बारे में बात करते हुए, पीवीआर आईएनओएक्स के एमडी अजय बिजली ने कहा कि एक विशिष्ट प्रीमियम पॉपकॉर्न ब्रांड से शुरुआत करके, यह राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रीमियम स्नैकिंग ब्रांड बन गया है। आगे विस्तार करने और अपनी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाने के लिए, यह ब्रांड मैरिको जैसी अग्रणी एफएमसी कंपनी के नेतृत्व में अच्छी स्थिति में है।

मेरिको देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास पैराशूट जैसा मजबूत ब्रांड है। कंपनी भारत के साथ एशिया और अफ्रीका में भी कारोबार करती है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment