/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512043596164-538815.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज शाम दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति की इस मुलाकात पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं। पुतिन के दौरे और भारत-रूस संबंधों पर भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो कॉसिनो ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
भारत में अर्जेंटीना के राजदूत, मारियानो कॉसिनो ने कहा, यह कोई राज नहीं है कि रूस और भारत के बीच कई सालों से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। मुझे लगता है कि यह भारत के लिए सकारात्मक पहलू है, लेकिन मैं इस पर और कमेंट नहीं कर सकता, क्योंकि यह भारत और एक तीसरे देश के बीच का रिश्ता है।
वहीं भारत और अर्जेंटीना के संबंधों पर राजदूत कॉसिनो ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं, अर्जेंटीना और भारत के बीच पिछले 75 सालों से अच्छे रिश्ते रहे हैं, लेकिन पिछले छह सालों में, हमने इस रिश्ते को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ा दिया है। यह आर्थिक क्षेत्र में खास तौर पर जरूरी है, क्योंकि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था एक-दूसरे को काफी हद तक पूरा करती हैं। यह दोनों देशों के बीच खेती, माइनिंग और शायद ऊर्जा के साथ-साथ रक्षा सहयोग और उससे जुड़े कई दूसरे क्षेत्रों में भी दिखता है।
उन्होंने कहा, कल, हमारे कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बहुत जरूरी मीटिंग हुई, जिसमें संयुक्त सचिव और हमारे कृषि अटैशे ऑफिस के प्रतिनिधि शामिल थे। मीटिंग का मकसद दो-तीन महीने पहले ब्यूनस आयर्स में हुई बातचीत को जारी रखना और खत्म करना था, ताकि दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाया जा सके। अर्जेंटीना और भारत के पास कृषि में अच्छा अनुभव है और इस सेक्टर में एक-दूसरे को पूरा करने वाली ताकतें हैं, क्योंकि हम अलग-अलग इलाकों और मौसम से हैं। इसलिए दोनों पक्ष इस क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर काम कर रहे हैं।
बता दें, कृषि अटैशे दूतावास में नियुक्त वह अधिकारी है जो कृषि मामलों से संबंधित कार्य संभालता है।
--आईएएनएस
केके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us