New Update
/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/202507073446357.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पूर्वी दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा, 28 पेटी
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। हरियाणा निर्मित 28 पेटी (1,400 क्वार्टर) शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई विशेष अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाना है। पुलिस को 6 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि गणेश नगर एक्सटेंशन के पास चौधरी डेयरी के कश्यप फार्म पार्किंग में अवैध शराब का भंडारण हो रहा है। इसके आधार पर इंस्पेक्टर कमल किशोर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अजीत और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने छापेमारी की। मौके पर एक ग्रे होंडा सिटी कार और आसपास के परिसर में छिपाई गई शराब की 28 पेटियां बरामद की गईं।
पुलिस ने संदिग्ध को भागने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया, जिसकी पहचान पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में ललिता पार्क में रहने वाले विक्रम (29) के रूप में हुई। पूछताछ में विक्रम ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है।
कोविड-19 लॉकडाउन के बाद आर्थिक तंगी के कारण वह अवैध शराब के कारोबार में शामिल हो गया। उसने किराए के पार्किंग परिसर को अस्थायी गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया और होंडा सिटी कार से शराब की ढुलाई करता था।
विक्रम ने बताया कि वह बदरपुर से एक अज्ञात व्यक्ति से शराब लेता था और उसे सीलमपुर में वाल्मीकि नाम के व्यक्ति को सप्लाई करता था। पुलिस ने दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33/38 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस नेटवर्क के अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है। बरामद शराब में फाल्कन के संतरा ब्रांड के 28 कार्टन (प्रत्येक में 50 क्वार्टर) शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस ने शराब की ढुलाई में इस्तेमाल होने वाली होंडा सिटी कार भी जब्त कर ली। विक्रम ने बताया कि स्थिर रोजगार न मिलने के कारण उसने अवैध शराब का धंधा शुरू किया था।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी जिला) अभिषेक धानिया ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध व्यापार और संगठित अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अवैध शराब की बिक्री या भंडारण से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना नजदीकी थाने या हेल्पलाइन पर दें। पुलिस ने कहा कि नागरिकों का सहयोग सुरक्षित और स्वस्थ समुदाय बनाने के लिए जरूरी है।
--आईएएनएस
एसएचके/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.