नागपुर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा और राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर होने वाली चर्चा के बीच एनसीपी (एसपी) नेता और सांसद अमर काले ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है कि ‘आपने यह क्यों मान लिया वे आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे?’
कांग्रेस नेता के इस बयान पर अमर काले ने कहा कि मैंने अभी तक उनका बयान नहीं सुना है, लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि इस आतंकवादी हमले के पीछे कौन है। इसमें कोई संदेह नहीं है।
सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने 26/11 आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था, हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। हम पाकिस्तान की भूमिका से अच्छी तरह वाकिफ हैं। पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए। भारतीय सेना ने जवाब दिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ कमियां रह गई हैं, जिन्हें स्वीकार करना होगा। काले ने यह भी उम्मीद जताई कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जनता के मन में उठ रहे सवालों का जवाब प्रधानमंत्री मोदी देंगे।
अमर काले ने सदन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर होने वाली चर्चा के बारे में कहा कि वे इसमें भाग लेंगे और भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि सेना का तहे दिल से अभिनंदन करना चाहिए, लेकिन साथ ही ऑपरेशन में रही कमियों पर सरकार से सवाल पूछे जाएंगे। काले ने यह भी कहा कि देश की जनता कुछ अनुत्तरित सवालों के जवाब चाहती है और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इन सवालों का जवाब देंगे, ताकि जनता के मन में उठ रहे प्रश्नों का उत्तर मिल सके। लोकसभा और राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चर्चा होनी है। विपक्ष लगातार इसकी मांग कर रहा था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.