पुरी बलंगा पीड़िता की मौत पर धर्मेंद्र प्रधान ने जताया दुख

पुरी बलंगा पीड़िता की मौत पर धर्मेंद्र प्रधान ने जताया दुख

पुरी बलंगा पीड़िता की मौत पर धर्मेंद्र प्रधान ने जताया दुख

author-image
IANS
New Update
पुरी बलंगा पीड़िता की मौत पर धर्मेंद्र प्रधान ने जताया दुख

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। पुरी बलंगा पीड़िता की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने इस पर दुख जताया।

Advertisment

दरअसल, 19 जुलाई को 15 साल की लड़की को तीन लड़कों ने आग के हवाले कर दिया था। वह लगभग 70 प्रतिशत तक जल गई थी। पहले उसका इलाज भुवनेश्वर स्थित एम्स में हुआ और फिर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया गया था। पीड़िता का इलाज दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पुरी जिले के बलंगा क्षेत्र में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उपचाराधीन नाबालिग की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुःख और व्यथा हुई है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान जगन्नाथ इस कठिन समय में परिवार को असीम धैर्य और साहस प्रदान करें।

इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उप मुख्यमंत्री प्रवाती पर‍िदा ने घटना पर दुख जताया था। सीएम माझी ने दुख जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, बलंगा कांड में पीड़ित बच्ची की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। सरकार और एम्स, दिल्ली की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम के चौबीसों घंटे के प्रयासों के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बच्ची की आत्मा को शांति प्रदान करे और उसके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्थित एम्स में चिकित्सा के दौरान पीड़ित बच्ची का बयान कई बार रिकॉर्ड किया गया था। लेकिन, अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment