logo-image

लुधियाना सिटी सेंटर घोटाला: पंजाब के CM अमरिंदर सिंह को क्लीन चिट

लुधियाना के सिटी सेंटर घोटाला मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को क्लीन चिट मिल गई है।

Updated on: 19 Aug 2017, 03:48 PM

highlights

  • लुधियाना सिटी सेंटर घोटाले में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को क्लीन चिट
  • 2003 में अमरिंदर सिंह के कार्यकाल में सिटी सेंटर प्रोजेक्ट की हुई थी घोषणा

नई दिल्ली:

लुधियाना के सिटी सेंटर घोटाला मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को क्लीन चिट मिल गई है।

घोटाले में अमरिंदर सिंह के साथ अन्य आरोपियों को भी सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 2 सितंबर होगी। जिसमें दर्ज एफआईआर को रद्द कराने को लेकर फैसला होगा।

सिटी सेंटर प्रोजेक्ट की घोषणा 2003 में की गई थी और इसे 2006 में लागू किया गया था। तब अमरिंदर सिंह राज्य के मुख्यमंत्री हुआ करते थे।

इस परियोजना को एशिया की चौथी बड़ी परियोजना के तौर पर देखा गया था। जिसमें मल्टीप्लेक्स मॉल और पार्क समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जाना था।

और पढ़ें: पंजाब में होगा एसपीजी का गठन, CM ने दी मंजूरी, आतंकियों से निपटने में मिलेगी मदद

हालांकि परियोजना में धांधली को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगा। सिटी सेंटर स्कैम कथित तौर पर 1144 करोड़ रुपये का घोटाला था।

और पढ़ें: NDA में शामिल हुई जेडी-यू, 'बागी' शरद यादव के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई