सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार पर उठाए सवाल, पीएम से 20 हजार करोड़ के पैकेज की मांग

सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार पर उठाए सवाल, पीएम से 20 हजार करोड़ के पैकेज की मांग

सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार पर उठाए सवाल, पीएम से 20 हजार करोड़ के पैकेज की मांग

author-image
IANS
New Update
पंजाब बाढ़ : सुखबीर सिंह बादल ने सरकार पर उठाए सवाल, पीएम से 20 हजार करोड़ के पैकेज की मांग

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 8 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। इस बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और पंजाब में आई बाढ़ से निपटने के लिए पीएम मोदी से 20 हजार करोड़ रुपए के पैकेज की अपील की है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे को लेकर सुखबीर बादल ने कहा, यह अच्छी बात है कि पीएम मोदी मंगलवार को पंजाब आ रहे हैं। मैं उनसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि पंजाब के लिए कम से कम 20 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देकर जाएं। पंजाब का भारी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि अब तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली, जबकि हर जगह पंजाब के बहादुर लोग खुद ही राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

सुखबीर बादल ने कहा, जहां-जहां तटबंध टूटे, वहां लोगों ने खुद को और एक-दूसरे को बचाया। हर गांव अपनी क्षमता के अनुसार सेवा कर रहा है, लेकिन यह काम सरकार का था। ऐसे वक्त में शिरोमणि अकाली दल ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली है और लोगों की मदद कर रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले 25 दिनों में जहां भी जरूरत पड़ी, शिरोमणि अकाली दल ने आर्थिक मदद दी। उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने लाखों लीटर डीजल दिया है और 500 ट्रक पशु चारा अलग-अलग क्षेत्रों में भेजे हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी ने 500 फॉगिंग मशीनें खरीद ली हैं, जिससे हर गांव में वॉलंटियर्स फॉगिंग का काम करेंगे ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि 125 डॉक्टर्स की टीम तैयार की गई है, जो फ्री चेकअप और दवाइयां देंगी।

किसानों की मदद के लिए भी अकाली दल ने कदम उठाए हैं। सुखबीर बादल ने कहा, हम एक लाख एकड़ के बीज की व्यवस्था तैयार कर रहे हैं ताकि जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है, उन्हें दोबारा खेती करने में मदद मिल सके।

अकाली दल अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य के कई इलाकों में पानी अब भी जमा है और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं।

--आईएएनएस

वीकेयू/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment