पंजाब : पूर्व डीजीपी ने राज्य में नशे से युवाओं की बर्बादी पर चिंता जताई

पंजाब : पूर्व डीजीपी ने राज्य में नशे से युवाओं की बर्बादी पर चिंता जताई

पंजाब : पूर्व डीजीपी ने राज्य में नशे से युवाओं की बर्बादी पर चिंता जताई

author-image
IANS
New Update
पंजाब : पूर्व डीजीपी ने राज्य में नशे से युवाओं की बर्बादी पर चिंता जताई

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जालंधर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब के जालंधर में ऑल इंडिया पुलिस गेम्स की मंगलवार को एवर ऑनवर्ड किताब की लॉन्चिंग हुई। इस किताब में 1951 से 2010 तक के पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी दी गई है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व डीजीपी एमएस भुल्लर ने पंजाब में नशे से युवाओं की बर्बादी पर चिंता जताई।

Advertisment

एवर ऑनवर्ड किताब के लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीजीपी एमएफ फारूकी और पूर्व डीजीपी एमएस भुल्लर मौजूद रहे।

किताब में एक बड़े कालखंड में पुलिस की सेवा के बारे में जानकारी दी गई है। 1951 से लेकर 2010 तक के पुलिसकर्मियों के बारे में बताया गया है।

पूर्व डीजीपी एमएस भुल्लर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूर्व डीजीपी राजदीप गिल ने यह किताब लिखी है। उनकी किताब में शुरू से रुचि रही है। इस किताब का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवा पीढ़ी को पुराने अधिकारियों के बारे में जानकारी मिले।

उन्होंने कहा कि एक समय पंजाब के युवाओं का खेल की तरफ रुझान था। आज यहां के युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं।

डीजीपी के पद पर रहते हुए एमएस भुल्लर कई बड़े खिलाड़ियों को सामने ला चुके हैं, जिसमें द ग्रेट खली भी शामिल हैं। उसके बाद से नए खिलाड़ियों की कमी काफी देखने को मिली है।

दूसरी ओर एडीजीपी एमएफ फारूकी ने बताया कि 2016 के बाद से स्पोर्ट्स में कोई नई रिक्रूटमेंट नहीं हुई है। स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत जिस तरह से बच्चों को ट्रेंड किया गया है, उसे देखते हुए जितनी प्रतियोगिता है, उसमें बच्चों ने बेहतरीन अचीवमेंट हासिल की है।

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड पुलिस गेम्स हाल ही में खत्म हुए है, जिसमें पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों ने 59 मेडल हासिल किए हैं, जिनमें 29 गोल्ड मेडल शामिल हैं। यह गोल्ड मेडल ऑल इंडिया स्पोर्ट्स में उपलब्धि हासिल करके प्राप्त किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के बाद पंजाब दूसरे नंबर पर है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पंजाब पुलिस इसी तरह से उपलब्धियां हासिल करती रहेगी।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment