पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, पांच हथियार बरामद

पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, पांच हथियार बरामद

पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, पांच हथियार बरामद

author-image
IANS
New Update
Punjab Police

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

श्री मुक्तसर साहिब, 2 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

Advertisment

श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पांच अवैध हथियार और अतिरिक्त मैगजीन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई संगठित अपराध के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से सीधे तौर पर जुड़े हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों गिरोह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। बरामद हथियारों में चार .32 बोर पिस्तौल, एक .30 बोर पिस्तौल और पांच अतिरिक्त मैगजीन शामिल हैं।

पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है ताकि गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से संगठित अपराध के खिलाफ उनकी लड़ाई को और बल मिलेगा। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या ये संदिग्ध अन्य आपराधिक गतिविधियों या वारदातों में शामिल थे।

पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सफलता की जानकारी साझा की। पुलिस ने स्पष्ट किया कि वह संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस कार्रवाई को जनता और स्थानीय प्रशासन ने सराहा है।

पुलिस के मुताबिक, यह गिरफ्तारी पंजाब में बढ़ते संगठित अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। पंजाब पुलिस का यह प्रयास न केवल अपराधियों में डर पैदा करेगा, बल्कि समाज में सुरक्षा का विश्वास भी बढ़ाएगा। जांच पूरी होने पर अन्य जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment