पंजाब में बाढ़ के कारण 3 लोगों की मौत, अब तक 8 हजार लोगों को बचाया गया : स्पेशल डीजीपी

पंजाब में बाढ़ के कारण 3 लोगों की मौत, अब तक 8 हजार लोगों को बचाया गया : स्पेशल डीजीपी

पंजाब में बाढ़ के कारण 3 लोगों की मौत, अब तक 8 हजार लोगों को बचाया गया : स्पेशल डीजीपी

author-image
IANS
New Update
Aug 2019,Ferozepur,flood-ravaged Punjab,flood,Sixteen teams,Ropar, Anandpur Sahib, Jalandhar, Kapurthala,Punjab

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 29 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब में बाढ़ के कारण हालात बद से बदतर हैं। पंजाब के स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। अभी तक 3 लोगों की मौत की जानकारी है, जबकि 8 हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है।

Advertisment

स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि पूरे प्रदेश में अभी सिर्फ पठानकोट में 3 मौत के मामले सामने आए हैं। 8 हजार लोगों को निकाला गया है, जबकि फंसे हुए लोगों तक खाना और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के कारण रावी, ब्यास, सतलुज और जम्मू-कश्मीर से निकलने वाले उज दरिया का पानी पंजाब के हिस्सों में पहुंचा है। इसके कारण पठानकोट, गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन और होशयारपुर जैसे जिलों में बाढ़ का काफी असर है।

अर्पित शुक्ला ने बताया कि पंजाब पुलिस स्थानीय प्रशासन के अलावा सेना और एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों के साथ मिलकर काम कर रही है। रेस्क्यू टीमों की कोशिश है कि बाढ़ में फंसे लोगों को रिलीफ कैंप में लाया जाए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और 112 पुलिस टीम के जरिए लगातार नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि बाढ़ के दौरान एयर रेस्क्यू भी जारी है। नाव के अलावा गुरुवार को सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को बाढ़ से बाहर निकाला गया। पंजाब सरकार की तरफ से हेलीकॉप्टर दिया गया है।

स्पेशल डीजीपी के मुताबिक, पंजाब पुलिस की रोजाना बीएसएफ, आर्मी और एनडीआरएफ के साथ मीटिंग हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से आ रहे अपडेट को देखते हुए लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी लगातार नजर बनाए हुए हैं।

--आईएएनएस

डीसीएच/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment