/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508233489105-953377.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
होशियारपुर, 23 अगस्त (आईएएनएस)। होशियारपुर-जालंधर राजमार्ग पर मंडियाला गांव के पास हुए एलपीजी टैंकर में विस्फोट में अब तक दो की मौत हो चुकी है। होशियारपुर सिविल अस्पताल के एसएमओ (सीनियर मेडिकल ऑफिसर) डॉ. कुलदीप सिंह ने शनिवार सुबह इसकी पुष्टि की।
होशियारपुर सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने पुष्टि की कि गंभीर रूप से झुलसे कुल 23 घायलों को शुक्रवार रात सिविल अस्पताल लाया गया था। इनमें से 15 को विशेष अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है, जिनमें आदमपुर क्षेत्र के दो घायल भी शामिल हैं, जिन्हें उनके परिवार के सदस्य आदमपुर के एक निजी अस्पताल ले गए थे। अभी तक 7 घायलों का सिविल अस्पताल होशियारपुर में इलाज चल रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि अब तक दो मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से एक को मृत अवस्था में लाया गया था और दूसरे घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे एक निजी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।
हादसे में घायल एक महिला, कुसुम, ने बताया कि हमारा परिवार 20 सालों से यहां पर रहता है और गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता है। कल हम घर के अंदर थे; उसी समय गैस का टैंकर फट गया। मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है कि यह घटना कैसे हुई। बहुत तेज धमाका हुआ, उसके बाद आग फैल गई। जो गैस फैली उसके कारण चारों तरफ आग फैल गई।
बता दें कि होशियारपुर-जालंधर राजमार्ग पर मंडियाला गांव के पास शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि दो की मौत हो गई। घायलों को तुरंत होशियारपुर के सिविल अस्पताल ले जाया गया और बिना किसी देरी के राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, विधायक ब्रह्मा शंकर जिंपा और उपायुक्त आशिका जैन स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।
--आईएएनएस
एससीएच/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.