/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509093505516-824673.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
चंडीगढ़, 9 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश और पंजाब को आपदा राहत पैकेज की घोषणा की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पीएम मोदी का दिल हर क्षण जनता के लिए धड़कता है।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी वह प्रधानमंत्री हैं, जिनका दिल देश की जनता के लिए हर क्षण धड़कता रहता है। लोगों की दुख-तकलीफ हो और प्रधानमंत्री न पहुंचे, ऐसा नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री ने दोनों सरकारों हिमाचल को 1500 करोड़ और पंजाब को 1600 करोड़ की राहत दी है।
आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से पंजाब को दिए गए पैकेज को नाकाफी बताने पर विज ने कहा, कुछ लोगों को आपदा के समय भी राजनीति करनी होती है। हम राजनीति नहीं, काम करते हैं। केंद्र ने पूरा आकलन करने के बाद ही पैकेज दिया है।
अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का प्रजातंत्र और प्रजातांत्रिक व्यवस्थाओं से कोई लेना-देना नहीं है। जो आदमी खुद वोट नहीं डालता, उसको किसी की वोट मांगने का भी अधिकार नहीं होना चाहिए।
वहीं, पीएम के राहत पैकेज को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि यह राशि पंजाब के नुकसान की भरपाई करने के लिए नाकाफी है। पीएम पंजाब को सिर्फ 1600 करोड़ रुपए देकर गए, जबकि उन्होंने पंजाब का नुकसान हवाई सर्वेक्षण में देखा है। यह राशि अपर्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान और पुनर्वास के कार्य की समीक्षा की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपए और हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ का आपदा राहत पैकेज की घोषणा की।
--आईएएनएस
एएसएच/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.