पटना, 7 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को बिहार का दौरा करेंगे। वे शुक्रवार की सुबह दरभंगा से होते हुए सीतामढ़ी जाएंगे। अमित शाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इसे लेकर अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होने वाला है, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा।
उन्होंने आगे लिखा, साथ ही, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी स्वीकृत किया है, जिसका शुभारंभ भी होगा।
वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, देश के गृह मंत्री आ रहे हैं। बिहार के लिए यह खुशी की खबर है कि पुनौरा धाम में माता सीता का मंदिर बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। मैं भी इसमें शामिल होने के लिए आया हूं, क्योंकि यह मिथिला और पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। माता सीता का भव्य मंदिर बिहार में बन रहा है, जिससे पूरे बिहार में खुशी की लहर है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस पर भी विपक्ष को तकलीफ हो रही है। विपक्ष को माता सीता का मंदिर भी रास नहीं आ रहा। यह पूरा बिहार देख रहा है।
उन्होंने कहा कि अब जहां चुनाव आयोग की बात है, तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों मिलकर चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे हैं। राहुल गांधी झूठ का प्रचार कर रहे हैं। वे झूठ फैलाने में माहिर हो गए हैं। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, और उसके ऊपर इस तरह का हमला करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अगर 10 तारीख के बाद एक साथ निकल भी गए तो क्या होगा? राहुल गांधी पहले भी दिल्ली में कई नेताओं के साथ घूमते थे, लेकिन दिल्ली में कितनी सीटें मिलीं? खुद दिल्ली में जीरो हो गए। बिहार में भी यही हाल होगा।
--आईएएनएस
वीकेयू/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.