प्रियंका की टिप्पणी पर सी.टी. रवि बोले, 'क्या राहुल बाबा के परिवार को ही सब अधिकार?'

प्रियंका की टिप्पणी पर सी.टी. रवि बोले, 'क्या राहुल बाबा के परिवार को ही सब अधिकार?'

प्रियंका की टिप्पणी पर सी.टी. रवि बोले, 'क्या राहुल बाबा के परिवार को ही सब अधिकार?'

author-image
IANS
New Update
प्रियंका के बयान पर सी.टी. रवि ने किया सवाल, क्या राहुल बाबा के परिवार के पास ही सारे अधिकार हैं?

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बेंगलुरु, 5 अगस्‍त (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चीन के भारत की जमीन पर कब्जा वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी को लेकर राजनीति तेज हो गई है। प्रियंका गांधी ने राहुल के बचाव में कहा कि सुप्रीम कोर्ट को यह अधिकार नहीं कि वह बताए कि कौन देशभक्‍त है और कौन नहीं।

Advertisment

इसका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एमएलसी सी.टी. रवि ने जवाब दिया है। उन्‍होंने सवाल किया कि क्या केवल राहुल बाबा के परिवार के पास ही सारे अधिकार हैं?

उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट के पास कोई अधिकार नहीं है, तो क्या केवल राहुल बाबा के परिवार के पास ही सारे अधिकार हैं? हम उन लोगों के बारे में क्या कह सकते हैं जो सशस्त्र बलों का अपमान करते हैं, वो भी तब जब सुप्रीम कोर्ट सच कहता है?

इसके साथ ही एमएलसी रवि ने कहा, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में ही चीन ने भारत की जमीन को हड़प लिया था, लेकिन पीएम मोदी के समय में ऐसा नहीं हुआ। मोदी के कार्यकाल में किसी भी राष्‍ट्र में इतनी हिम्‍मत नहीं है कि वह भारत की जमीन को हड़प ले।

उन्‍होंने कर्नाटक में चल रही ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर कहा, हम सभी कर्मचारियों के साथ हैं। उनकी मांगें सही हैं और इसको पूरा करना सरकार की जिम्‍मेदारी है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने की वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन कर्मचारियों की यूनियनों ने कई मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है, जिसमें मुख्य रूप से 38 महीनों का बकाया वेतन और जनवरी 2024 से वेतन संशोधन की मांग शामिल है।

कांग्रेस के ईवीएम विरोध की वजह भी बताई। उनके मुताबिक जब चुनाव बैलेट प्रक्रिया से होते थे तब कांग्रेस वोट चोरी करती थी, इसीलिए अब वो ईवीएम का विरोध करते हैं। बैलेट में वोट चोरी का पूरा मौका होता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही बैलेट प्रक्रिया का समर्थन करती रही है। 1975 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहुल बाबा की दादी के खिलाफ जजमेंट दिया था। वोट चोरी करने का ट्रैक रिकॉर्ड कांग्रेस के पास रहा है।

--आईएएनएस

एएसएच/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment