प्रियांक खड़गे के बयान पर भड़के नकवी, कहा- ‘मूर्खों का अड्डा बनती जा रही है कांग्रेस’

प्रियांक खड़गे के बयान पर भड़के नकवी, कहा- ‘मूर्खों का अड्डा बनती जा रही है कांग्रेस’

प्रियांक खड़गे के बयान पर भड़के नकवी, कहा- ‘मूर्खों का अड्डा बनती जा रही है कांग्रेस’

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे के ‘आरएसएस पर प्रतिबंध’ लगाने वाले बयान पर सियासत जारी है। कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मूर्खों का अड्डा बनती जा रही है।

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, कांग्रेस पार्टी मूर्खों की बेवकूफी का अड्डा बनती जा रही है। इसका नतीजा यह है कि कांग्रेस बर्बाद हो रही है। कांग्रेस नेता ने हाल ही में आरएसएस पर सवाल उठाए हैं। वे आरएसएस के खिलाफ बहुत पहले से दुष्प्रचार कर रहे हैं। वे आरएसएस को बैन करते-करते खुद ही बैन हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी आरएसएस की राष्ट्रवादी सोच और मुहिम को बैन नहीं कर सकती है।

कांग्रेस नेता अजय कुमार द्वारा ‘सिक्किम को पड़ोसी देश’ बताए जाने पर भी उन्होंने निशाना साधा। भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस पार्टी बेवकूफों की पार्टी बनती जा रही है, जिस वजह से उनका बंटाधार हो रहा है।

उत्तराखंड सरकार के ढाबा और दुकान मालिकों को कांवड़ मार्ग पर नेमप्लेट लगाने के आदेश पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, कांवड़ मार्ग पर बिरयानी का स्टॉल लगाना न तो जरूरी है और न ही मजबूरी है। कुछ लोग कहते हैं कि वे कांवड़ मार्ग पर चिकन और मटन बिरयानी बेचेंगे, यह न तो जरूरी है और न ही मजबूरी है, बल्कि यह शरारत है। हमारे देश में सभी धर्मों से जुड़े त्योहार मनाए जाते हैं और लोग एक-दूसरे के त्योहारों का भी सम्मान करते हैं। अगर कोई उस पर प्रहार करेगा तो ये सही नहीं है। मैं इतना ही कहूंगा कि सभी पर्वों का सम्मान होना चाहिए।

मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, बिहार में चुनावी रैली की तैयारी हो चुकी है। चुनावी रैली में सामंती राजनीति के सांप्रदायिक सुल्तान भी सक्रिय हो गए हैं। सामंती राजनीति के सांप्रदायिक सुल्तान सक्रिय होते ही मुसलमानों का भावनात्मक शोषण करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वे भावनात्मक शोषण में सांप्रदायिकता का तड़का लगाने में लगे हैं, लेकिन यह ठीक नहीं है और यह किसी को भी स्वीकार्य नहीं है।

--आईएएनएस

एफएम/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment