प्रवीण कुमार ने बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के लिए नहीं किया आवेदन : सूत्र

प्रवीण कुमार ने बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के लिए नहीं किया आवेदन : सूत्र

प्रवीण कुमार ने बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के लिए नहीं किया आवेदन : सूत्र

author-image
IANS
New Update
प्रवीण कुमार ने बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के लिए नहीं किया आवेदन : सूत्र

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार के करीबी सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी है कि इस तेज गेंदबाज ने बीसीसीआई की सीनियर पुरुष टीम के चयन समिति में किसी पद के लिए आवेदन नहीं किया है।

Advertisment

इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि प्रवीण कुमार ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति में जगह पाने के लिए दो विज्ञापित पदों में से एक के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है। अगरकर के अलावा, एसएस दास और अजय रात्रा सीनियर पुरुष चयन समिति के अन्य सदस्य हैं।

पिछले साल से प्रवीण उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष टीम के चीफ सेलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।

सीनियर पुरुष चयन समिति के लिए वही खिलाड़ी आवेदन कर सकता है, जिसने कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास लिया हो। इसके अलावा, आवेदक पांच साल से किसी भी बीसीसीआई क्रिकेट समिति का हिस्सा नहीं हो सकता।

शर्तों के मुताबिक आवेदन के लिए कम से कम सात टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच, या फिर 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलना जरूरी है।

बीसीसीआई ने महिला राष्ट्रीय चयन समिति में चार आवेदन आमंत्रित किए हैं। वहीं, जूनियर पुरुष चयन समिति में एक पद के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर शाम 5 बजे निर्धारित की गई है।

प्रवीण कुमार भारत की ओर से छह टेस्ट मुकाबलों की 11 पारियों में 25.81 की औसत के साथ 27 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वनडे फॉर्मेट के 68 मुकाबलों में 36.02 की औसत के साथ 77 विकेट हासिल किए। वहीं, 10 टी20 मुकाबलों में प्रवीण कुमार के नाम आठ विकेट दर्ज हैं।

घरेलू क्रिकेट में प्रवीण कुमार के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 66 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 267 विकेट हासिल किए, जबकि 139 लिस्ट-ए मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 185 शिकार किए।

--आईएएनएस

आरएसजी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment