प्रधानमंत्री तोबगे और उनकी पत्नी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रार्थना करते देखना अद्भुत था: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री तोबगे और उनकी पत्नी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रार्थना करते देखना अद्भुत था: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री तोबगे और उनकी पत्नी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रार्थना करते देखना अद्भुत था: पीएम मोदी

author-image
IANS
New Update
New Delhi: PM Modi interacts with National Awardee Teachers

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्श लोगों को शक्ति और प्रेरणा देते हैं।

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री तोबगे और उनकी पत्नी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रार्थना करते देखना अद्भुत था। प्रभु श्री राम के आदर्श दुनिया भर के लाखों लोगों को शक्ति और प्रेरणा देते हैं।

इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 5 सितंबर को भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे सपत्नीक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार के दर्शन के लिए अयोध्या धाम पधारे। भगवान रामलला सरकार के दर्शन पश्चात उन्होंने श्री राम दरबार के दर्शन किए तथा तत्पश्चात कुबेरटीला पर भगवान शिव का जलाभिषेक एवं आरती भी की।

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनका स्वागत किया था। शुक्रवार सुबह तोबगे एक विशेष विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरे। अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने राम दरबार में दर्शन के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर और कुबेरटीला में पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के रामलला दर्शन करने पर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत के अलावा किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री पहली बार अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए पधारे। उन्होंने कहा कि भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे अपनी पत्नी के साथ राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने आए। प्रधानमंत्री तोबगे एक घंटे 40 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे। उन्होंने रामलला और राम दरबार के दर्शन के अलावा कुबेरटीला और जटायु सप्तमंडप जैसे स्थानों पर वे रुके। कुबेरटीला पर भगवान शिव का जलाभिषेक और आरती भी की।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment