प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव को दिए 'भीष्म' हेल्थ क्यूब सेट : रणधीर जायसवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव को दिए 'भीष्म' हेल्थ क्यूब सेट : रणधीर जायसवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव को दिए 'भीष्म' हेल्थ क्यूब सेट : रणधीर जायसवाल

author-image
IANS
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव को दिए भीष्म हेल्थ क्यूब सेट : रणधीर जायसवाल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली/माले, 25 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की राजकीय यात्रा पर हैं। इसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मालदीव के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पड़ोसी प्रथम नीति को दर्शाती है और यह द्वीपीय राष्ट्र विजन महासागर में एक महत्वपूर्ण भागीदार है।

Advertisment

रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव को स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सा आपात स्थिति और मानवीय सहायता एवं आपदा प्रतिक्रिया (एचएडीआर) में सहायता के लिए भीष्म हेल्थ क्यूब सेट सौंपे। यह एक मोबाइल क्यूब अस्पताल है, जिसके तहत प्राकृतिक आपदाओं या मानवीय संकटों के दौरान तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत और मालदीव के बीच हुए करार और समझौते ज्ञापन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मालदीव को 4,850 करोड़ रुपए की ऋण सहायता के लिए समझौता हुआ। भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित ऋण सहायता पर मालदीव की वार्षिक ऋण चुनौती दायित्वों को कम करने के लिए संशोधन समझौता किया गया। भारत-मालदीव मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) शुरू करने के लिए संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप दिया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मत्स्य पालन और जलीय कृषि के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन, भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और मालदीव मौसम विज्ञान सेवा (एमएमएस), पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन, भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और मालदीव के गृह सुरक्षा एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या स्तर पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन हुआ।

साथ ही मालदीव द्वारा भारतीय फार्माकोपिया (आईपी) को मान्यता देने पर समझौता ज्ञापन, मालदीव में यूपीआई पर भारत के एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट लिमिटेड (एनआईपीएल) और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) के बीच नेटवर्क-टू-नेटवर्क समझौता हुआ।

वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की उपस्थिति में शुक्रवार को माले में ऋण-सीमा, ऋण-भुगतान, मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए), मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि, डिजिटल परिवर्तन, फार्माकोपिया और यूपीआई से संबंधित आठ समझौतों का आदान-प्रदान करते हुए प्रसन्नता हुई।

--आईएएनएस

डीकेपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment