अरियालुर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम रविवार को गंगईकोंडा चोलपुरम भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री महान राजा राजेंद्र चोल की जयंती और आदि तिरुवथिरई उत्सव के उपलक्ष्य में इस मंदिर का दौरा कर रहे हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर हरे रंग के सजावटी तोरणद्वार से स्वागत की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
प्रधानमंत्री रविवार दोपहर लगभग 12 बजे तिरुचिरापल्ली से हेलीकॉप्टर द्वारा चोझागनकम के पोन्नेरी पहुंचेंगे। इसके बाद, वे सड़क मार्ग से तीन किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी शनिवार देर शाम को दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 4,800 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
उन्होंने पहले दिन तूतीकोरिन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां से कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अगले दिन, 27 जुलाई को, पीएम मोदी अरियालुर पहुंचेंगे, जहां वह गंगईकोंडा चोलपुरम में आदि तिरुवथिरई उत्सव में भाग लेंगे।
संभावित शेड्यूल के मुताबिक, प्रधानमंत्री शनिवार रात तूतीकोरिन से त्रिची हवाई मार्ग से पहुंचेंगे। त्रिची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री कलेक्टर ऑफिस रोड स्थित होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह वे होटल से एयरपोर्ट तक रोड शो में हिस्सा लेंगे और फिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से अरियालुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रधानमंत्री के रोड शो की तैयारियां जोरों पर हैं। सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं। पार्टी के झंडे, फ्लेक्स बोर्ड और बैनर भी लगाए जा चुके हैं। रास्ते में सड़कों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से जारी है।
--आईएएनएस
एएसएच/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.