ऐसी अभद्र भाषा पर बिहार की जनता नहीं करेगी माफ : दिलीप जायसवाल

ऐसी अभद्र भाषा पर बिहार की जनता नहीं करेगी माफ : दिलीप जायसवाल

ऐसी अभद्र भाषा पर बिहार की जनता नहीं करेगी माफ : दिलीप जायसवाल

author-image
IANS
New Update
Dilip Jaiswal

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 3 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में विवादित टिप्पणी की गई, जिसे लेकर भाजपा में रोष है। इसी को देखते हुए ‘बिहार बंद’ का भी आह्वान किया गया है।

Advertisment

इस पर अब बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के संबंध में की गई टिप्पणी अपमानजनक है। यह राजनीतिक शुचिता के खिलाफ है, लेकिन अफसोस की बात है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि इस तरह की भाषा शैली का इस्तेमाल राजनीति में नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उसे देखते हुए बिहार की जनता इन्हें माफ करने वाली नहीं है। इसी को देखते हुए हमने 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है, जो सुबह सात बजे से लेकर 12 बजे तक जारी रहेगा।

भाजपा नेता ने कहा कि सिर्फ राजनीतिक लाभ अर्जित करने के मकसद से जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी के लिए किया गया है, निश्चित तौर पर उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह ऐसी बात है कि इसे लेकर मैं भावुक भी हो गया था। मुझे लगता है कि इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस बात का एहसास होना चाहिए। अगर उन्हें एहसास होगा, तो उन्हें माफी जरूर मिलेगी।

उन्होंने कहा कि कुछ महीने बाद बिहार में चुनावी बिगुल बज जाएगा। कुछ दिनों बाद चुनाव आयोग भी इसकी तैयारियों में जुट चुका होगा। इसे लेकर बिहार में बैठकों का भी दौर जारी है। भाजपा में भी बैठकों का सिलसिला जारी है। पिछले महीने हमने एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन किया था, जो बिहार की राजनीति के लिहाज से काफी सफल साबित हुआ था। बिहार के लोग पीएम मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास पर विश्वास करते हैं। जनता चाहती है कि उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जाए। बिहार की जनता को इस बात का एहसास है कि सरकार उनका ख्याल रखती है।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment