पीएम मोदी पर अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल निंदनीय: उदय सिंह

पीएम मोदी पर अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल निंदनीय: उदय सिंह

पीएम मोदी पर अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल निंदनीय: उदय सिंह

author-image
IANS
New Update
प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल निंदनीय, बिहार बंद का आह्वान सिर्फ नाटक : उदय सिंह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 3 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल का मामला तूल पकड़ रहा है। इसको लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से गुरुवार यानी कल बिहार बंद का आह्वान किया गया है।

Advertisment

इस पर जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्‍होंने इसकी निंदा की। वहीं, दूसरी तरफ पलटवार करते हुए कहा कि पीएम को इसे तूल देने का अधिकार नहीं है।

जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी पर अभद्र भाषा का प्रयोग निंदनीय है, यह माफ करने योग्‍य नहीं है। उस व्‍यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बिहार बंद सिर्फ नाटक है। जब पीएम मोदी के बारे में मंच पर बोला गया, उस समय न तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी थे और न ही राजद नेता तेजस्‍वी यादव। यह भाजपा खुद अपने गिरेबान में झांक ले। प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरों के बारे में क्या-क्या कहा है और किन शब्‍दों का प्रयोग किया है। इस मामले को तूल देने का उनका अधिकार नहीं है। अगर कोई मानसिक रूप से विक्षिप्‍त व्‍यक्ति किसी मंच पर कुछ कह दे तो इसको मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

उदय सिंह ने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जन सुराज के सूत्रधार हैं तो सबके मन में जिज्ञासा होगी। जन सुराज पार्टी तय करेगी कि किसको चुनाव लड़ना है। जहां तक उनके लड़ने का सवाल है, उनके लिए 203 सीटें हैं क्योंकि 40 सीटें रिजर्व हैं। प्रशांत किशोर के लिए कोई सुरक्षित सीट थोड़े न ढूंढनी है।

उदय सिंह ने जन सुराज की तैयारियों को लेकर कहा कि जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं। पार्टी का एक अभियान परिवार लाभ कार्ड का चल रहा है, जिसके वितरण में कार्यकर्ता लगे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि कार्ड को ज्‍यादा लोगों तक पहुंचा दिया जाए। इससे लोगों को पता चलेगा कि जनसुराज पार्टी की सरकार बनेगी तो किस चीज को लेकर वह उम्‍मीद कर सकते हैं।

--आईएएनएस

एएसएच/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment