प्रधानमंत्री मोदी के 4,078 दिन पूरे होने पर जदयू नेता केसी त्यागी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी के 4,078 दिन पूरे होने पर जदयू नेता केसी त्यागी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी के 4,078 दिन पूरे होने पर जदयू नेता केसी त्यागी ने दी बधाई

author-image
IANS
New Update
JDU leader KC Tyagi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 25 जुलाई (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे होने पर खुशी जताई। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी को कोटि-कोटि बधाई देना चाहूंगा। यह छोटी सी जगह से आकर इतने बड़े फलक पर अपनी ऐसी पहचान स्थापित करना, यह बहुत बड़ी बात है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए। इस तरह उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगातार 4,077 दिनों तक प्रधानमंत्री रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

इस उपलब्धि के साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी भारत के इतिहास में लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए हैं; उनसे आगे केवल देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू हैं।

वहीं, मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मचे घमासान पर जेडीयू नेता ने कहा कि एक महीने का समय मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए सभी को दिया गया था। 99 फीसद लोगों ने अपना नाम इस सूची में अपना दर्ज करवा लिया है। वहीं, जिन लोगों का नाम इस सूची में नहीं जुड़ पाया है, उनका नाम भी महज एक महीने के अंदर जोड़ दिया जाएगा। मुझे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर कोई शक नहीं है।

तेजस्वी यादव की ओर से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वो चुनाव का बहिष्कार करें या चुनाव में हिस्सा लें, लेकिन उनकी पराजय तय है। जनता के बीच में अब वो अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का पलड़ा अभी भी भारी है।

--आईएएनएस

एसएचके/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment